scorecardresearch

IPL 2025 Schedule: आ गया IPL 2025 का पूरा शेड्यूल, इस बार इन नए स्टेडियम में होंगे आईपीएल के मैच, जानिए इस सीजन में क्या होगा खास?

आईपीएल 2025 का शेड्यूल (IPL 2025 Schedule) जारी हो गया है. आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. ओपनिंग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा.

IPL 2025 Schedule (Photo Credit: Getty) IPL 2025 Schedule (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा

  • पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच होगा

भारत में गेंद-बल्ले का रोमांच जल्द शुरू होने वाला है. आईपीएल 2025 का शेड्यूल (IPL 2025 Schedule) जारी हो गया है. 22 मार्च को आईपीएल का आगाज हो जाएगा. आईपीएल का ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. 

कोलकाता के ई़डन गार्डन्स में ओपनिंग मैच केकेआर और आरसीबी के बीच होगा. आईपीएल 2025 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. ओपनिंग मैच की तरह फाइनल मुकाबला भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.

आईपीएल का 18वां सीजन 10 टीमों के बीच होगा. 65 दिन तक चलने वाले आईपीएल में 74 मुकाबले होंगे. इसमें 12 डबल हेडर मुकाबले भी होंगे. आईपीएल 2025 में इस बार क्या नया देखने मिलेगा? आइए इस बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

12 हेडर मुकाबले 
आईपीएल 2025 में 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे. डबल हेडर यानी जिस दिन दो दिन मैच होंगे. सभी डबल हेडर मुकाबले शनिवार और रविवार को होंगे. शनिवार और रविवार को खेल प्रेमियों को रोमांच का डबल डोज मिलेगा.  

आईपीएल सीजन 18 का पहला डबल हेडर 23 मार्च को होगा. दिन में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. वहीं रात में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस चेपॉक स्टेडियम में टकराएंगे. इसके बाद अगला डबल हेडर 30 मार्च को होगा. सीजन का आखिरी डबल हेडर मैच 18 मई को होंगे. 

3 नए वेन्यू
अभी तक आईपीएल 10 वेन्यू पर होता था. भारत के इन 10 क्रिकेट ग्राउंड्स पर आईपीएल के मैच होते थे. आईपीएल 2025 में तीन नए वेन्यू को जोड़ा गया है. इन शहरों के तीन स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच होंगे.

आईपीएल 2025 के इन तीन नए वेन्यू में गुवाहटी, धर्मशाला और विजाग को शामिल किया गया है. गुवाहटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड रहेगा. राजस्थान रॉयल्स के शुरूआती दो मैच गुवाहटी में ही होंगे. इस मैदान पर राजस्थान 26 मार्च को केकेआर के खिलाफ और 30 मार्च को सीएसके खिलाफ मैच खेलेगी.

विजाग दिल्ली के लिए दूसरा होम ग्राउंड होगा. 2024 में लोकसभा चुनाव की वजह से दिल्ली ने इसे अपना होम ग्राउंड बनाया था. इस ग्राउंड पर दिल्ली अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी.

आईपीएल 2025 में तीसरा नया वेन्यू धर्मशाला होगा. इस मैदान पर आईपीएल 2025 में तीन मैच होंगे. धर्मशाला पंजाब सुपर किंग्स का होम ग्राउंड होगा. पंजाब इस मैदान पर 4 मई, 8 मई और 11 मई को मैच खेलने उतरेगा.

कितने बजे शुरू होंगे मैच?
आईपीएल 2025 के सभी मैच 13 वेन्यू पर होंगे. ओपनिंग मैच और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे. दोपहर के मैच 3.30 बजे शुरू होंगे. वहीं रात के मैच 7.30 बजे से खेले जाएंगे. ज्यादातर मैच रात में ही होंगे.

आईपीएल 17 सीजन काफी शानदार रहा था. फाइनल में कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ था. कोलकाता ने मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था. आईपीएल मेगा ऑक्शन के बीच टीम काफी हद तक बदल चुकी हैं. इस बार का सीजन भी रोमांच से भरा रहेगा.