
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुकी है लेकिन क्रिकेट का खुमार अभी और चढ़ने वाला है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन और कोलकाता नाइटराइडर्स और और रायल चैलेंजर्स और बेंगलुरु के बीच में होगा.
आईपीएल 2025 13 वेन्यू पर होंगे. इस बार कुछ नए वेन्यू भी जोड़े गए हैं. आईपीएल 2025 में कुल 76 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के लिए अभी से टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है. पहले मैच की टिकट 400 रुपए से 50 हजार तक रखी गई है.
आईपीएल में खूब विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इस बार आईपीएल 2025 में तंबाकू और शराब के विज्ञापन पर बैन लगाया जा सकता है. इसको लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है.
हेल्थ मिनिस्ट्री की चिट्ठी
भारत सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से बीसीसीआई को एक लेटर भेजा गया है. मंत्रालय की तरफ से भेजी गई इस चिट्ठी में तारीख 5 मार्च डली हुई है. ये चिट्ठी बीसीसीआई अधिकारी और आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को भेजी गई है.
आईपीएल चेयरमैन को भेजी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि आईपीएल स्टेडियमों, इससे जुड़े कार्यक्रम और टीवी ब्रॉडकास्टिंग में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है. साथ में ये भी कहा गया है कि कमेंटेटर्स सहित खिलाड़ियों को ऐसे प्रोडक्ट्स का सपोर्ट करने से बचना चाहिए.
तंबाकू-शराब के विज्ञापन पर रोक
आईपीएल चेयरमैन को भेजी गई इस चिट्ठी में कहा गया है कि भारत में कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारी बढ़ रही है. ऐसी बीमारियों के बढ़ने की प्रमुख वजह शराब और तंबाकू है. तंबाकू से मौतों के मामले में इंडिया पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर है.
ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वे इंडिया 2016-17 के अनुसार, देश के 29 फीसदी लोग तंबाकू का इस्तेमासल कर रहे हैं. शराब की वजह से देश में हर दिन लगभग 336 लोगों की मौत होती है. स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि क्रिकेट प्लेयर्स खासकर आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी लाखों युवा भारतीयों के रोल मॉडल हैं. इसलिए उनको ऐसे प्रोडक्ट का समर्थन नहीं करना चाहिए.
आईपीएल का कॉमर्शियल इकोसिस्टम भारत के विज्ञापन रेवन्यू में बड़ा रोल निभाता है. आईपीएल 2025 से विज्ञापन से 6-7 हजार करोड़ का रेवेन्यू होने का अनुमान है. आईपीएल के मैच को हर रोज करोड़ लोग देखते हैं. इस वजह से मैच के दौरान देखने वाले विज्ञापनों से तगड़ी कमाई होती है. हो सकता है कि इस बार आईपीएल के दौरान तंबाकू और शराब के एड दिखाई न दें.
10 टीमों के बीच IPL
आईपीएल 2025 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों के बीच 65 दिनों में 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार आईपीएल मैच 13 वेन्यू में होंगे. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा. आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता में होगा.