
आईपीएल में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने शानदार 44 रनों की पारी खेली. शशांक सिंह पहले भी तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते रहे हैं. पिछले आईपीएल के सीजन यानी साल 2024 में इस खिलाड़ी ने 354 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 164.65 का रहा था. चलिए आपको तूफानी बल्लेबाज शशांक सिंह की कहानी बताते हैं.
16 गेंदों में 44 रन की पारी-
शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शशांक सिंह ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बना डाले. इस दौरान शशांक सिंह ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. आखिरी ओवर में शशांक ने 5 चौके लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस दबाव में आ गया.
पंजाब की बड़ी खोज हैं शशांक सिंह-
पंजाब किंग्स ने इस बार शशांक सिंह को मेगा ऑक्शन में 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. पिछले सीजन यानी साल 2024 आईपीएल में इस खिलाड़ी 14 पारियों में 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे. इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. आपको बता दें कि जब पहली बार शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने खरीदा था तो उसका कहना था कि गलती से उन्होंने इस खिलाड़ी को खरीद लिया है. इसके बाद शशांक ने ऐसा खेल दिखाया कि इस बार टीम ने उनको रिटेन किया है.
कौन हैं शशांक सिंह-
शशांक सिंह छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 21 नवंबर 1991 को हुआ था. वो एक ऑलराउंडर हैं. शशांक दाएं हाथ बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने आईपीएल में साल 2022 में डेब्यू किया था. वो पंजाब से पहले राजस्थान, दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
शशांक सिंह ने आईपीएल में फिनिशर के तौर पर उभरे हैं. उन्होंने कई मैचों में टीम को जीत दिलाया है. पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शशांक ने 28 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें: