scorecardresearch

IPL 2025: करोड़पति युवा खिलाड़ी! 22 साल से कम उम्र के इन 6 भारतीय खिलाड़ियों को टीमों ने करोड़ों रुपए खर्च कर किया है रिटेन

Indian Premier League: आईपीएल 2025 के लिए फाइनल रिटेंशन लिस्ट आ गई है. इस बार सभी टीमों के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन था. इस बार आईपीएल टीमों ने कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए में रिटेन किया है. इसमें 22 साल से कम उम्र में 6 भारतीय युवा खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में मैदान पर पहले भी अपने खेल से फैंस का दिल जीता है.

Indian Premier League 2025 Indian Premier League 2025

आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस बार मेगा ऑक्शन होने को है. यही वजह है कि एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती थी. 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस बार टीमों ने ज्यादातर भारतीय युवा खिलाड़ियों को भी रिटेन किया है. इसमें 22 साल से कम उम्र के इन 6 खिलाड़ी भी शामिल हैं. चलिए आपको बताते हैं कि 22 साल से कम उम्र के कौन-कौन से भारतीय युवा खिलाड़ी हैं, जिनको करोड़ों रुपए देकर फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है.

21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी-
21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनको सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. नीतीश रेड्डी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद के लिए खेलकर की थी.

Nitish Kumar Reddy (Photo/Instagram)
Nitish Kumar Reddy (Photo/Instagram)

22 साल के हर्षित राणा-
22 साल के हर्षित राणा दिल्ली के रहने वाले हैं. वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं. वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. राणा को केआरके ने 4 करोड़ में रिटेन किया है. हर्षित दाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं. हर्षित राणा ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2020 में की थी और तब से वह KKR के लिए खेलते आ रहे हैं.

सम्बंधित ख़बरें

Harshit Rana (Photo/Instagram)
Harshit Rana (Photo/Instagram)

22 साल के रियान पराग-
रियान पराग एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं. जो घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. 22 साल के इस युवा बल्लेबाज को रिटेंशन के तौर पर 14 करोड़ रुपये दिए गए हैं. आपको बता दें कि रियान सााल 2018 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.

Riyan Parag (Photo/Instagram)
Riyan Parag (Photo/Instagram)

22 साल के यशस्वी जायसवाल-
यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारों में से एक हैं. वे एक युवा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. 22 साल के युवा बल्लेबाज को रिटेंशन के तौर पर 18 करोड़ रुपये दिये गए हैं.

Yashasvi Jaiswal (Photo/Instagram)
Yashasvi Jaiswal (Photo/Instagram)

22 साल के अभिषेक पोरेल-
अभिषेक पोरेल एक 22 साल के हैं. वो दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हैं. अभिषेक अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मुंबई के लिए खेलकर की थी. उन्होंने IPL करियर की शुरुआत 2019 में की थी. तब से वे DC के लिए खेलते आ रहे हैं. इस बार उनको रिटेंशन के तौर पर 4 करोड़ रुपये दिये गए हैं.

Abishek Porel (Photo/Instagram)
Abishek Porel (Photo/Instagram)

22 साल के मयंक यादव-
22 साल के मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हैं. मयंक अपनी दाएं हाथ से बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उनको एलएसजी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. मयंक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के लिए खेलकर की थी.  उन्होंने IPL करियर की शुरुआत साल 2022 में की थी. तब से वो LSG के लिए खेल रहे हैं.

Mayank Yadav (Photo/Instagram)
Mayank Yadav (Photo/Instagram)

इन खिलाड़ियों को मिली सबसे ज्यादा रिटेंशन फीस-
इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा रिटेंशन फीस हेनरिक क्लासेन को मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद ने उनको 23 करोड़ में रिटेन किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट को 21 करोड़ में रिटेन किया है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़, पैट कमिंस, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जड़ेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.
(ये स्टोरी यामिनी सिंह बघेल ने लिखी है. यामिनी GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)

ये भी पढ़ें: