

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. एक बार फिर से आईपीएल का खुमार चढ़ने वाला है. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. आईपीएल के 18वें सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होता.
आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. आईपीएल 2025 65 दिनों तक चलेगा. इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार आईपीएल के मैच भारत के 13 वेन्यू पर होंगे.
आईपीएल में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होती है. यही वजह है कि दुनिया का बड़े से बड़ा क्रिकेटर इस लीग में जरूर दिखाई देता है. आईपीएल में क्रिकेटर्स के अलावा अंपायर्स की भी अहम भूमिका होती है. आईपीएल में खिलाड़ियों पर नहीं अंपायर्स पर पैसों की बारिश होती है. आईपीएल से अंपायर कितना पैसा कमाता है? इस पर नजर डालते हैं.
एलीट और डेवलेमेंट अंपायर्स
क्रिकेट में अंपायर की जॉब आसान नहीं होती है. मैदान पर अंपायर्स को अपनी आंखें हमेशा खुली रखनी होती है. आईपीएल में अंपायर्स दो कैटेगरी में बांटा गया है, एलीट अंपायर्स और डेवलेपमेंट अंपायर्स.
एलीट अंपायर्स इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के एलीट पैनल का हिस्सा होते हैं. ये अंपायर्स इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग करते हैं. इनके पास काफी अनुभव होता है. डेवलेपमेंट अंपायर जूनियर अंपायर्स होते हैं. ये अंपायर्स भारत के डोमेस्टिक सर्किट से आते हैं.
IPL में अंपायर्स की सैलरी
आईपीएल में एलीट अंपायर्स और डेवलेपमेंट अंपायर्स को अलग-अलग सैलरी मिलती है. एलीट अंपायर्स को ज्यादा वेतन मिलता है. वहीं डेवलेपमेंट अंपायर्स को कम वेतन मिलता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एलीट अंपायर्स को आईपीएल के एक मैच के लिए 1.98 लाख रुपए दिए जाते हैं.
एलीट अंपायर्स को हर मैच के लिए 12,500 रुपए ट्रैवल और डेली अलाउंस भी मिलता है. जूनियर अंपायर्स को आईपीएल के हर मैच के लिए 59 हजार रुपए दिए जाते हैं. डेवलेपमेंट अपायर्स को किसी भी तरह का अलाउंस नहीं मिलता है. मैच फीस के अलावा अंपायर्स को हर सीजन में अलग से 7.33 लाख रुपए मिलते हैं.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अंपायर्स
आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अंपायर्स में अनिल चौधरी हैं. अनिल चौधरी आईपीएल के एलीट अंपायर्स में आते हैं. अनिल चौधरी को हर मैच के लिए 1.98 लाख रुपए मिलते हैं. इसी तरह क्रिस्टोफर गैफ़नी और नितिन मेनन भी एलीट कैटेगरी में आते हैं. ये अंपायर्स भी आईपीएल से अच्छा पैसा कमाते हैं.