scorecardresearch

IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल का आगाज... दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान तय नहीं... केएल राहुल, अक्षर पटेल और फॉफ डु प्लेसिस दावेदार... जानिए तीनों के रिकॉर्ड्स

Delhi Capitals Captain IPL 2025: आईपीएल 2025 इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर नौ टीमों ने अपने कप्तानों के नामों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को खेलेगी. उससे पहले ही दिल्ली को अपने कप्तान का ऐलान करना होगा.

Faf du Plessis, KL Rahul and Akshar Patel (File Photo) Faf du Plessis, KL Rahul and Akshar Patel (File Photo)
हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2025 में 10 टीमें ले रहीं हिस्सा

  • 9 टीमों ने कप्तान कर दिए हैं तय 

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 22 मार्च 2025 को पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाना है.

इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर नौ टीमों ने अपने कप्तानों के नामों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने की रेस में तीन खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul), अक्षर पटेल (Akshar Patel) और फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) शामिल हैं. आइए इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स जानते हैं. आपको मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी पिछले सत्र तक ऋषभ पंत संभाल रहे थे, जो अब लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ जुड़ गए हैं.

किस टीम के कौन हैं कप्तान 
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कैप्टन अंजिक्य रहाणे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रजत पाटीदार, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पैट कमिंस, राजस्थान रॉयल्स(RR) के संजू सैमसन, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऋतुराज गायकवाड़, मुंबई इंडियंस (MI) के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऋषभ पंत, गुजरात टाइटन्स (GT) के शुभमन गिल और पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं.

सम्बंधित ख़बरें

1. केएल राहुल 
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की दौड़ में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल शामिल हैं. इससे पहले केएल राहुल लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान थे. राहुल पंजाब किंग्स के भी कप्तान रह चुके हैं. राहुल के नेतृत्व में लखनऊ टीम दो बार प्लेऑफ तक पहुंच चुकी है. राहुल की कप्तानी में लखनऊ और पंजाब टीम कुल 64 मैच खेली है, इसमें से 31 मैचों में जीत और उतने ही मुकाबले में हार मिटी है. दो मुकाबला टाई रहा. इस तरह से जीत का प्रतिशत 48.43 का रहा है.केएल राहुल के नाम अभी तक आईपीएल में 4683 रन हैं. उन्होंने आईपीएल 2018 से 2024 के बीच खेले 7 में से 6 सीजन में हर बार 500 प्लस रन बनाए हैं.

2. अक्षर पटेल
 दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की रेस में अक्षर पटेल भी शामिल हैं. वह इस टीम के पिछले सीजन में उपकप्तान थे. ऑलराउंड अक्षर पटेल हर क्षेत्र में बढ़िया कर सकते हैं. वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी में चौके-छक्कों की बरसात कर सकते हैं. अक्षर अपने स्पिन गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं. अक्षर पटेल ने आईपीएल में अभी तक 150 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं  अक्षर 7.28 के इकॉनोमी रेट से 123 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं. 

3. फॉफ डु प्लेसिस
दिल्ली कैपिटल्स ने फॉफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदा है. फॉफ डु प्लेसिस इससे पहले आईपीएल के तीन सीजन में आरसीबी के कप्तान थे. फॉफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए 42 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. इसमें से टीम को 21 में जीत मिली और 21 में हार मिली है. इतना ही नहीं फॉफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका के कप्तान भी कर चुके हैं. फॉफ डु प्लेसिस के नाम आईपीएल के 145 मैचों में कुल 4571 रन हैं.