scorecardresearch

IPL 2024 नीलामी का काउंटडाउन शुरू, दुबई में इन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, जानें टेलीकास्‍ट और प्‍लेयर्स से जुड़ी A to Z जानकारी

 IPL 2024 Mini Auction: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन दुबई में होगा. नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं यानी 77 खिलाड़ी नीलाम होंगे. इसमें से 30 विदेशी रहेंगे.  

IPL 2024 IPL 2024
हाइलाइट्स
  • मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी नीलामी

  • बिकने के लिए 333 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार यानी 19 दिसंबर 2023 को होगी. यह पहली बार है कि IPL के लिए प्‍लेयर्स का ऑक्‍शन विदेश में किया जा रहा है. खिलाड़ियों की नीलामी दुबई के कोका कोला एरिना में स्थानीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे) से शुरू होगी. आइए इस नीलामी से जुड़ी हर जानकारी के बारे में यहां जानते हैं.

इतने खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
कुल 77 स्लॉट्स के लिए 333 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें 214 भारतीय, 119 विदेशी, दो एसोसिएशन प्लेयर और 116 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल हैं. नीलामी में अधिकतम 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं. इनमें 30 जगह विदेशी क्रिकेटरों के लिए हैं.

यहां देख सकते हैं निलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1  और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. यदि आप ओटीटी में आईपीएल ऑक्शन देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा में आप लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं. आईपीएल इतिहास में पहली बार एक महिला ऑक्‍शनर की ओर से नीलामी आयोजित की जाएगी. मल्लिका सागर इस रोल में होंगी जो पूर्व में दो महिला प्रीमियर लीग (WPL) में इस रोल को कुशलतापूर्वक निभा चुकी हैं.

शुरुआती बेस प्राइज है 20 लाख 
खिलाड़ियों की शुरुआती बेस प्राइज 20 लाख रुपए है. वहीं, सबसे अधिक बेस प्राइज दो करोड़ रुपए है. दो करोड़ रुपए के सबसे उच्च बेस प्राइज में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है. वहीं, 1.5 करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 13 क्रिकेटर हैं. इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए बेस प्राइज वाले प्लयेर भी लिस्ट में शामिल हैं.

दो करोड़ रुपए के बेस प्राइज में ये खिलाड़ी
इंडिया के हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव ने दो करोड़ रुपए के सर्वोच्च बेस प्राइज में अपना नाम रखा है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के अलावा पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश इंगलिश, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट भी इसी ब्रैकेट में हैं. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक क्रिस वोक्स, जेम्स विंस, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, डेविड विली और बेन डकेट ने भी इस लिस्ट में अपना नाम डाला है. दक्षिण अफ्रीका के रीलो रूसो, रसी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएत्जी के अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश के मुस्तफिजूर रहमान भी दो करोड़ रुपए केबेस प्राइज में हैं.

किस टीम के पर्स में कितनी है राशि 
RCB: 40.75 करोड़ रुपए
SRH: 34 करोड़ रुपए
KKR: 32.7 करोड़ रुपए
CSK: 31.4 करोड़ रुपए
PBKS: 29.1 करोड़ रुपए
DC: 28.95 करोड़ रुपए
GT: 23.15 करोड़ रुपए
MI: 15.25 करोड़ रुपए
RR: 14.5 करोड़ रुपए
LSG: 13.9 करोड़ रुपए

कौन सी टीम किनते खिलाड़ियों को खरीद सकती है
चेन्नई सुपरकिंग्स तीन विदेशी खिलाड़ी समेत छह प्लेयर्स को खरीद सकती है. दिल्ली कैपिटल्स चार खिलाड़ियों समेत 9 खिलाड़ी खरीद सकती है. गुजरात टाइटंस दो विदेशी खिलाड़ी समेत कुल आठ खिलाड़ी खरीद सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स चार विदेशी खिलाड़ी समेत 12 खिलाड़ी खरीद सकती है. लखनऊ सुपरजायंट्स दो विदेशी खिलाड़ी समेत कुल छह प्लेयर्स के लिए बोली लगा सकती है. मुंबई इंडियन्स चार विदेशी खिलाड़ी समेत आठ खिलाड़ियों को खरीद सकती है. पंजाब किंग्स दो विदेशी खिलाड़ी सहित कुल आठ खिलाड़ी खरीद सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु तीन विदेशी खिलाड़ी समेत छह खिलाड़ियों को खरीद सकती है. राजस्थान रॉयल्स तीन खिलाड़ियों समेत आठ खिलाड़ी खरीद सकती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद तीन विदेशी खिलाड़ी समेत छह प्लेयर्स खरीद सकते हैं.

आईपीएल ट्रेड विंडो ऑक्शन के बाद फिर से खुलेगा
आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद ट्रेड विंडो  को 20 दिसंबर से फिर से खोला जाएगा जो  मेगा टूर्नामेंट से एक महीने पहले फरवरी 2024 में बंद होगी. यानी ऑक्शन के बाद ही प्रेंचाइजी खिलाड़ियों की अदला-बदली फरवरी 2024 तक कर पाएंगे. 

रिलीज किए गए खिलाड़ी 
1. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स : आकाश सिंह, अंबाटी रायुडू, बेन स्‍टोक्‍स, भगत वर्मा, ड्वेन पिटोरियस, काइले जैमिसन, सिंसाडा मंगला और शुभ्रांशु सेनापति.
2. दिल्‍ली कैपिटल्‍स : अमन खान, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, मनीष पांडे, मुस्‍तफिजुर रहमान, फिल साल्‍ट, प्रियम गर्ग, रिली रोसुयु, रिपल पटेल, रोवमेन पावेल और सरफराज खान.
3. गुजरात टाइटंस : दासुन शनाका, शिवम मावी, यश दयाल, केएस भरत, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडेन स्मिथ और अल्‍जारी जोसेफ.
4. लखनऊ सुपरजाइंट्स :जयदेव उनादकट, डेनियल सम्‍स, मनन वोहरा, स्‍वपनिल सिंह, करण शर्मा, करुण नायर, अर्पित गुलेरिया और सुयश शेडगे.
5. मुंबई इंडियंस :अर्शद खान, रमनदीप सिंह, हृतिक शोकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, डुआन जेंसन, जे रिचर्डसन, रिली मेर्डिथ, क्रिस जॉर्डन और संदीप वारियर.
6. कोलकाता नाइटराइडर्स : शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड विसे, आर्य देसाई, एन जगदीसन, मंदीप सिंह, कुलवंत खजरोलिया, लॉकी फर्ग्‍यूसन, टिम साउदी और जॉनसन चॉर्ल्‍स.
7. पंजाब किंग्‍स : भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, मोहित राठी, बलतेज दांडा, राज बावा.
8. राजस्‍थान रॉयल्‍स : जो रूट, जेसन होल्‍डर, ओबेद मैकॉय, अब्‍दुल बासित, कुलदीप यादव, एम अश्विन, केसी करियप्‍पा, आकाश वशिष्‍ठ और केएल आसिफ.
9. रॉयल चैलेंजर्स : वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पर्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव.
10. सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, अकील हुसैन, समर्थ व्‍यास, कार्तिक त्‍यागी और विव्रांत शर्मा.

इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश 
मिचेल स्टार्क, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, पैट कमिंस, गेराल्ड कोएत्जी, हर्षल पटेल, शाहरुख खान, आदिल राशिद, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड पर नीलामी में पैसों की बारिश हो सकती है. मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड आईपीएल में दमदार रहा है. साल 2015 में उन्होंने खेले 13 मैचों में 20 विकेट निकाले थे. वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी के दम पर नाम कमाने वाले न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के नाम पर भी मिनी ऑक्शन में नजर रहेगी. 

शार्दुल ठाकुर को भले ही केकेआर ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया हो, लेकिन भारत के इस ऑलराउंडर के लिए नीलामी में होड़ मच सकती है. आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके पैट कमिंस के नाम पर भी ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. कोएत्जी के पास रफ्तार है और वह बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के साथ गेंदबाजी करना भी जानते हैं. यही वजह है कि ऑक्शन टेबल पर उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर शाहरुख खान पर पैसों की बारिश हो सकती है.