scorecardresearch

IPL Mega Auction 2022: ईशान किशन के लिए 15 करोड़ तो दीपक चाहर के लिए लगी 14 करोड़ की बोली

IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन का पहला दिन है. दो दिनों में 600 क्रिकेटरों पर बोली लगने वाली है. इनमें से 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं यानि जो इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं और 355 अनकैप्ड हैं यानि जो घरेलू क्रिकेट या लीग क्रिकेट भारत या फिर अन्य देश में खेल चुके हैं.

Cricketer Ishan Kishan and Deepak Chahar Cricketer Ishan Kishan and Deepak Chahar
हाइलाइट्स
  • ईशान किशन ने धोनी को पछाड़ दिया

  • धोनी को सीएसके ने 12 करोड़ में रिटेन किया है

  • श्रीलंकाई खिालड़ी हसरंगा 10 करोड़ से ज्यादा में बिके

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल के 15वें सजीन के लिए ऑक्शन चल रहा है. खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा. जबकि दीपक चाहर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए की बोली लगाई है. निकोलस पूरन, प्रसिद्ध कृष्णा, हसरंगा, हर्षल पटेल और श्रेयस अय्यर के लिए भी 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई गई.

IPL Mega Auction 2022 Updates:

भुवनेश्वर कुमार को एसआरके ने 4.20 करोड़ और मार्क वुड को लखनऊ ने 7.50 करोड़ में खरीदा

शार्दूल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 10.75 करोड़ में खरीदा

दीपक चाहर को CSK ने 14 करोड़ में खरीदा

ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा

दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने 5.50 करोड़ में खरीदा

जॉनी बेयरस्टो को पंजाब ने 6.75 करोड़ में खरीदा

अंबाती रायडू के लिए सीएसके ने 6.75 करोड़ की बोली लगाई

वाशिंगटन सुंदर को एसआरएच ने 8.75 करोड़ में खरीदा

मिचेल मार्श को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.50 करोड़ में खरीदा

कुणाल पंड्या के लिए लखनऊ ने 8.25 करोड़ की बोली लगाई

श्रीलंकाई खिलाड़ी हसरंगा को 10.75 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा

हर्षल पटेल को आरसीबी ने 10.75 करोड़ और दीपक हुड्डा को लखनऊ ने 5.75 करोड़ में खरीदा

ब्रावो को सीएसके ने 4.4 करोड़ में खरीदा

नीतीश राणा को केकेआर ने 8 करोड़ की बोली लगाई

जेसन होल्डर को लखनऊ ने 8.75 करोड़ में खरीदा

देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ में खरीदा

जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ में खरीदा

शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने 8.50 करोड़ में खरीदा

रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा

मनीष पांडेय को 4.60 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा

क्विंटन डि कॉक को लखनऊ ने 6.75 करोड़ में खरीदा

डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.25 करोड़ ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ में खरीदा

श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने 12.25 करोड़ में खरीदा

मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 9.25 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ में खरीदा

आर. अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ में खरीदा

10 टीमें लेंगी भाग 

इस बार आईपीएल ऑक्शन में 10 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और अहमदाबाद टाइटंस शामिल है. 

कितना है खिलाड़ियों का बेस प्राइस?

इसबार 48 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं. 20 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है और 34 ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को किन-किन बेस प्राइस केटेगरी में रखा जाएगा-

2  करोड़ रुपये
1.5 करोड़ रुपये
1 करोड़ रुपये
75 लाख रुपये 
50 लाख रुपये 
40 लाख रुपये 
30 लाख रुपये 
20 लाख रुपये 

इन खिलाड़ियों पर लग सकता है दांव
 
1. राज बावा

तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर होने की वजह से इसबार इनकी डिमांड खूब हो सकती है. इनकी खासियत है कि ये लगातार अंतराल पर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. मैच को किसी भी टाइम अपने फेवर में मोड़ सकते हैं. ऐसा ही कुछ इन्होंने अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में मैच में 4 विकेट लेकर किया था.

2. राजवर्धन हंगरगेकर

राजवर्धन एक तेज गेंदबाज हैं और बढ़िया इनस्विंगर फेंकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी राजवर्धन की तुलना इशांत से कर चुके हैं. ऐसे में कई फ्रेंचाइजी इन्हें अपनी टीम में लाना चाहेगी. 

3. यश धुल

यश टीम इंडिया के कैप्टेन हैं. इनकी क्षमता हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में ही देख चुके हैं. पिच पर ये काफी कॉन्फिडेंट और आश्वस्त दिखते हैं. टिककर खेलने और बड़े शॉट मारना इनकी खासियत है.

4. हरनूर सिंह

ओपनर हरनूर भी अपना जलवा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में दिखा चुके हैं. ये दिसंबर में एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सेरीज भी रह चुके हैं. ऐसे में कई फ्रेंचाइजी इन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.

आईपीएल 2022 के लिए 10 आईपीएल टीमें और उनके रिटेन या ड्राफ्ट किए गए खिलाड़ी:

1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

-रवींद्र जडेजा (16 करोड़)

-एमएस धोनी (12 करोड़)

-मोईन अली (8 करोड़)

-रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)

2. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

-आंद्रे रसेल (12 करोड़, पर्स से काटे जाएंगे 16 करोड़)

-वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ रुपये पर्स से काटे जाएंगे)

-वेंकटेश अय्यर (8 करोड़)

-सुनील नरेन (6 करोड़)

3. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

-केन विलियमसन (14 करोड़)

-अब्दुल समद (4 करोड़)

-उमरान मलिक (4 करोड़)

4. मुंबई इंडियंस (MI)

-रोहित शर्मा (16 करोड़)

-जसप्रीत बुमराह (12 करोड़)

-सूर्यकुमार यादव (8 करोड़)

-कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)

5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

-विराट कोहली (15 करोड़)

-ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़)

-मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

6. दिल्ली कैपिटल्स (DC)

-ऋषभ पंत (16 करोड़)

-अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ पर्स से काटे जाएंगे)

-पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ रुपये पर्स से काटे जाएंगे)

-एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़)

7. राजस्थान रॉयल्स (RR)

-संजू सैमसन (14 करोड़)

-जोस बटलर (10 करोड़)

-यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)

8. पंजाब किंग्स (PBKS)

-मयंक अग्रवाल (पर्स से काटे जाएंगे 12 करोड़, 14 करोड़)

-अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

9. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSH)

-केएल राहुल (17 करोड़ रुपये)

-मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़ रुपये)

-रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये)

10. टीम अहमदाबाद

-हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये)

-राशिद खान (15 करोड़ रुपये)

-शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये)

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सभी 10 टीमों के पर्स में कितने पैसे बचे हैं-

टीम अहमदाबाद 52 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स 42 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 57 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस 48 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स 72 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स 47.5 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स 48 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद 68 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स 58 करोड़ रुपये