scorecardresearch

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में कितना पैसा खर्च होता है, जानिए पिछले सभी IPL Auctions में कितने पैसे हुए थे खर्च

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2024) में हर साल तगड़ा पैसा खर्च होता है. टीम खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोली लगाती है. इस साल फिर से मेगा ऑक्शन (IPL Auctions Jeddah Saudi Arabia) होने जा रहा है. कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने की संभावना है.

IPL Mega Auction 2025 (Photo Credit: Getty Images) IPL Mega Auction 2025 (Photo Credit: Getty Images)

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल (IPL 2025) का खुमार अभी से शुरू हो गया है क्योंकि मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए तारीख और जगह सेट हो गई है. आईपीएल मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर (IPL Auctions Jeddah Saudi Arabia) में 24-25 नवंबर को होना है.

आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड करवाया था. इसमें से 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. आईपीएल ऑक्शन में पहले 574 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी. ऑक्शन शुरू होने से पहले इसमें बदलाव किया गया है. 

अब आईपीएल ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. तीन नए खिलाड़ियों का जोड़ा गया है. इसमें जोफ्रा आर्चर, हार्दिक तमोर और भारतीय मूल के अमेरिकी बॉलर सौरभ नेत्रवलकर भी शामिल हैं. आईपीएल ऑक्शन में कितने पैसे खर्च किए जाते रहे हैं. इस पर नजर डाल लेते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कितने स्लॉट खाली?
आईपीएल ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इसमें 367 इंडियन प्लेयर्स हैं. 209 ओवरसीज खिलाड़ी है. वहीं 4 क्रिकेटर्स एसोसिएट नेशन्स हैं. आईपीएल के नए सीजन के लिए 204 स्लॉट खाली हैं. यानी कि 577 खिलाड़ियों में से 204 प्लेयर्स के लिए बोली लगेगी. 

बाकी 374 खिलाड़ी खाली हाथ लौट जाएंगे. 204 स्लॉट में से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली हैं. आईपीएल का 18वां सीजन 2025 में होगा. उसी के लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन होने जा रहा है.

ऑक्शन में कितने पैसे होते हैं खर्च?
आईपीएल ऑक्शन में पैसे खर्च करने की कोई लिमिट नहीं है. हर साल आईपीएल ऑक्शन में पैसा खर्च करने की सीमा बढ़ती ही रही है. 2024 के ऑक्शन में पहली बार 200 करोड़ से ज्यादा पैसे खर्च हुए थे. इस बार पैसे खर्च होने की सीमा और ज्यादा बढ़ सकती है.

पहले सीजन में कितने हुए थे खर्च?
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में हुआ था. पहली बार सभी टीमों ने खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई थी. उस साल 8 टीमें थीं. तब आईपीएल ऑक्शन में 36.43 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे.

आईपीएल से पहले हर साल मिनी ऑक्शन होता है. 2009 के मिनी ऑक्शन में 7.65 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे. आईपीएल 2010 ऑक्शन में 3.65 मिलियन डॉलर खर्च किए गए. इन तीनों सीजन में आईपीएल में 8 टीमें थीं.

पहला मेगा ऑक्शन
आईपीएल के इतिहास में पहला मेगा ऑक्शन 2010 में हुआ. इस साल टीमें 8 से 10 हो गईं. ऐसे में पैसा बढ़ना तो लाजिमी थी. 2011 में मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने 62.775 मिलियन डॉलर खर्च किए.

आईपीएल 2012 में मिनी ऑक्शन हुआ. इस सीजन में टीमों की संख्या 9 हो गई. इस ऑक्शन में 10.995 मिलियन डॉलर खर्च किए गए. 2013 के मिनी ऑक्शन में 9 टीमों ने 11.885 यूएस मिलिन डॉलर खर्च किए.

2014 मेगा ऑक्शन
2008 की तरह इस सीजन में टीमें 8 थीं. इस मेगा ऑक्शन में लगभग 262 करोड़ रुपए खर्च किए गए. 2015 से लेकर 2017 तक ऑक्शन चलता रहा. इस दौरान टीमें भी 8 ही रहीं. 2015 के ऑक्शन में 87 करोड़, 2016 में 136 करोड़ और 2017 ऑक्शन में 91 करोड़ खर्च किए गए.

2014 के बाद 2018 में फिर आईपीएल मेगा ऑक्शन हुआ. इस साल 431 करोड़ रुपए खर्च किए गए. 2022 के मेगा ऑक्शन में ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ गया. 2022 के मेगा ऑक्शन में 557 करोड़ रुपए खर्च किए. इसी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो टीमें शामिल हुईं.

2024 मेगा ऑक्शन 
एक बार फिर से आईपीएल का नया मेगा ऑक्शन शुरू हो गया है. इस बार टीमों के पर्स में भारी भरकम पैसा है. इसके अलावा टीमों के पास आरटीएम जैसे कुछ नए नियम हैं. इससे इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन दिलचस्प होगा.

आईपीएल ऑक्शन में 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे शुरू हो जाएगा. भारत में इसका लाइव ब्रॉडकास्ट भी होगा. मेगा ऑक्शन टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. इसके अलावा मोबाइल और लैपटॉप पर जियो सिनेमा के एप और वेबसाइट पर देख पाएंगे.