scorecardresearch

IPL Mega Auction 2025: एक ओवर में 6 छक्के जड़कर हुए फ़ेमस, अब पंजाब ने करोड़ों में खरीदा, Gautam Gambhir से भी है कनेक्शन, जानिए कौन है Priyansh Arya?

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कई सारे सरप्राइज देखने को मिले. एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए कई टीमों में बिडिंग वॉर देखने को मिली. प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) अब पंजाब से हिटिंग करते हुए दिखाई देंगे.

Priyansh Arya (Photo Credit: Social Media/PBKS) Priyansh Arya (Photo Credit: Social Media/PBKS)
हाइलाइट्स
  • प्रियांश आर्य दिल्ली से खेलते हैं

  • गौतम गंभीर से भी कनेक्शन है

  • मेगा ऑक्शन में प्रियांश के लिए बिडिंग व

IPL Mega Auction 2025: 25 नवंबर की शाम से पहले कम ही लोग प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को जानते होंगे. आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के बाद इस नाम की काफी चर्चा हो रही है. प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. 

प्रियांश आर्य ने लोकल लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. इन छक्कों ने प्रियांश आर्य को काफी फेमस कर दिया था. अपनी पावर हिटिंग की बदौलत आईपीएल (IPL) में प्रियांश आर्य के लिए कई टीमों ने बोली लगाई. आखिर में पंजाब ने प्रियांश को खरीद लिया.

प्रियांश आर्य आईपीएल में पंजाब से हिंटिंग करते हुए दिखाई देंगे. आइए प्रियंका आर्य के करियर पर नजर डालते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

लीग में रनों की बारिश
प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के एक मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. प्रियांश ने दिल्ली लीग में सिर्फ उसी मैच में नहीं लगभग हर मैच में ऐसी ही पारी खेली थी. दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश ने 10 मैचों में 608 रन बनाए थे.

प्रियांश को छक्के मारना काफी पसंद है. डीपीएल के पहले मैच में प्रियांश आर्य ने ओल्ड दिल्ली 6 के खिलाफ 30 बॉल में 57 रन बनाए थे. सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ 51 बॉल पर 82 रन बनाए. इस मैच में प्रियांश ने 7 छक्के भी जड़े.

6 बॉल 6 छक्के
इसके बाद वो पारी आई जिसने हेडलाइन बना दी. दिल्ली लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 308 रन का स्कोर किया. इस मैच में ही प्रियांश आर्य ने 6 बॉल में लगातार 6 छक्के जड़े.

प्रियांश ने इस मैच में 40 बॉल पर सेंचुरी लगाई और 50 गेंदों में 120 रन बनाए. प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 608 रन बनाए. प्रियांश ने लीग में कुल 43 छक्के जड़े.

सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी
दिल्ली प्रीमियर लीग में जबरदस्त परफॉरमेंस की बदौलत प्रियांश आर्य को सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में जगह मिल गई. प्रियांश दिल्ली के लिए सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी में खेले.

यहां पर प्रियांश के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा. हालांकि, आईपीएल मेगा ऑक्शन के एक दिन पहले प्रियांश का बल्ला चल गया. प्रियांश ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 43 बॉल पर 102 रन बनाए.

इस पारी की सबसे खास बात ये रही कि प्रियांश ने भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला और शिवम मावी जैसे बॉलर्स के खिलाफ खूब रन जड़े. इस पारी की टाइमिंग शानदार रही. अगले दिन मेगा ऑक्शन था.

गंभीर से कनेक्शन
प्रियांश आर्य का कनेक्शन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से है. प्रियांश आर्य के कोच संजय भारद्वाज हैं. संजय भारद्वाज गौतम गंभीर के भी कोच रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए प्रियांश आर्य ने बताया कि जब मैं छोटा था तो गौतम गंभीर को नेट्स में बैटिंग करते हुए देखता था.

प्रियांश आर्य ने बताया, जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ तो गौतम गंभीर से बात किया करता था. मुझे उनसे बात करना पसंद था. इसके अलावा आयुष बडोनी भी मेरे अच्छे दोस्त हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में वो हमारे कप्तान भी थे.

IPL मेगा ऑक्शन
आईपीएल मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्य का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. ऑक्शन के दूसरे दिन प्रियांश आर्य के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई. इन सभी में प्रियांश के लिए बिडिंग वॉर देखने को मिली. आखिरी में जीत पंजाब की हुई. पंजाब सुपर किंग्स ने प्रियांश आर्य को 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा.