scorecardresearch

IPL Mega Auction 2025: इस भारतीय क्रिकेटर की आईपीएल सैलरी हुई धड़ाम! 8.4 करोड़ से सीधा 95 लाख पर पहुंचे... जानिए क्या रही वजह

इस खिलाड़ी का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था. चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाना शुरू की लेकिन जल्द ही फ्रेंचाइजी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. और खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गया.

Sameer Rizvi Sameer Rizvi

इंडियन प्रीमियर लीग की ऑक्शन का पहला दिन (IPL Mega Auction 2025 Day 1) समाप्त हो गया है. पहले दिन 84 खिलाड़ियों की बोली लगी. इनमें से 72 खिलाड़ियों को ठिकाना मिला. जबकि 12 खिलाड़ियों में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. एक ओर जहां ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को रिकॉर्डतोड़ डील मिलीं, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिनकी सैलरी में भयानक गिरावट देखने को मिली.

इस खिलाड़ी की सैलरी में हुई बंपर कटौती
आईपीएल नीलामी के पहले दिन उत्तर प्रदेश के युवा विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिज़वी की सैलरी में भारी कटौती हुई. साल 2024 की मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिज़वी को 8.40 करोड़ की कीमत में खरीदा था. लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें महज़ 95 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. 

इस बार समीर का बेस प्राइज 30 लाख रुपए था. चेन्नई ने रविवार को हुई पहले दिन की नीलामी में समीर के लिए बोली लगाना शुरू की लेकिन दिल्ली ने जल्द ही इस खिलाड़ी में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया. बोली एक करोड़ का आंकड़ा छूने ही वाली थी कि तभी चेन्नई ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और समीर 95 लाख में दिल्ली का हिस्सा बन गए. 

सम्बंधित ख़बरें

मेगा ऑक्शन में क्यों गिरता है दाम?
दरअसल मिनी ऑक्शन में किसी खिलाड़ी को बड़ी कीमत मिलना सामान्य है, जबकि मेगा ऑक्शन में ऐसा नहीं होता. मिनी ऑक्शन में जहां टीमें बड़ा पर्स लेकर एक-दो खिलाड़ियों को खरीदने के इरादे से उतरती हैं, वहीं मेगा ऑक्शन में उन्हें 120 करोड़ के बजट में अपनी टीमें पूरी बनानी होती हैं. इसी वजह से कई बड़े नामों को मोटी रकम मिल जाती है, वहीं कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को छोटे कॉन्ट्रैक्ट ही मिलते हैं.

अय्यर की सैलरी बढ़ी 5400 प्रतिशत!
एक तरफ जहां कम अनुभव की वजह से समीर रिज़वी की सैलरी में भारी गिरावट आई है, वहीं मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हुई है. अय्यर ने अपना आईपीएल करियर 2021 में शुरू किया था. उस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 20 लाख की मामूली कीमत पर खरीदा था. अगले साल केकेआर ने उन्हें आठ करोड़ में रिटेन किया था.

लेकिन 2025 की ऑक्शन से पहले केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया. जब अय्यर के लिए बोलियां लगना शुरू हुईं तो केकेआर ने अपने पुराने ऑलराउंडर पर भरोसा जताया और 23.75 करोड़ की कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.