scorecardresearch

IPL Mega Auction 2025: क्या आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके Arjun Tendulkar? नीलामी के बाद इंटरनेट पर कुछ ऐसे आए रिएक्शन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक मीडियम पेसर गेंदबाज हैं. और मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. ऑक्शन के बाद कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अर्जुन को कोई खरीदार नहीं मिला? आइए जानते हैं सच.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction 2025) में 182 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिले. कई खिलाड़ियों की ऊंची बोली ने दर्शकों को हैरान किया. तो कुछ खिलाड़ियों का न बिकना उनके लिए हैरानी का कारण बना. लेकिन एक नाम जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वह थे अर्जुन तेंदुलकर. इंटरनेट पर कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या तेंदुलकर अनसोल्ड रहे? आइए जानते हैं सच.

क्या अनसोल्ड रहे तेंदुलकर?
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक मीडियम पेसर गेंदबाज हैं. मुंबई ने 2022 में पहली बार अर्जुन को 30 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा था. वह 2023 में डेब्यू कर पांच आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं. जब अर्जुन का नाम ऑक्शन के पहले राउंड में सामने आया तो किसी भी टीम ने उनके लिए बिडिंग नहीं की. हालांकि दूसरे राउंड में मुंबई इंडियन्स ने उन्हें 30 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीद लिया. 

इंटरनेट ने क्या दिया रिएक्शन?
इंटरनेट पर जहां कुछ लोगों ने कहा कि सचिन अपने बेटे को अपनी छत्रछाया में रखने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कुछ ने कहा कि यह प्रेडिक्टेबल था. आइए देखते हैं इंटरनेट के कुछ रिएक्शन