scorecardresearch

Champions Trophy 2025: चैंपियन्स ट्रॉफी के प्राइज मनी से ज्यादा है इन छह खिलाड़ियों की IPL सैलरी, लिस्ट में दो विदेशी खिलाड़ियों के नाम भी शामिल

चैपियन्स ट्रॉफी का आयोजन आठ साल बाद हो रहा है, हालांकि आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया है. बढ़ते हुए इनफ्लेशन में नतीजा यह हुआ है कि कई खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी आईसीसी से ज्यादा है.

चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज़ 19 फरवरी को होगा. चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज़ 19 फरवरी को होगा.
हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान में हो रहा चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन

  • आखिरी बार 2017 में खेली गई थी चैंपियन्स ट्रॉफी

चैंपियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज़ होने में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है. यह टूर्नामेंट आठ साल बाद आयोजित हो रहा है. आखिरी बार चैंपियन्स ट्रॉफी इंग्लैंड में 2017 में खेली गई थी. उस वक्त पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. सरफराज़ अहमद की अगुवाई वाली टीम को उस वक्त 22 लाख डॉलर का प्राइज मनी दिया गया था. 

आठ साल के समय में बहुत कुछ बदल चुका है. लेकिन नहीं बदला तो चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए आईसीसी का प्राइज मनी. इस बार आईसीसी का प्राइज पूल (69 लाख डॉलर) पिछली बार (45 लाख डॉलर) से ज्यादा है, लेकिन विजेता को 22.4 लाख डॉलर ही मिल रहे हैं. भारतीय रुपयों में यह रकम करीब 19.41 करोड़ रुपए होती है. 

आईसीसी की नज़र में भले ही यह चैंपियन्स ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट के प्राइज मनी के लिए माकूल रकम हो, लेकिन मौजूदा दौर में यह कई खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी से भी कम है. आइए डालते हैं उन नामों पर नज़र जिनकी आईपीएल सैलरी चैंपियन्स ट्रॉफी की प्राइज मनी से ज़्यादा है. 

सम्बंधित ख़बरें

विराट कोहली - 21 करोड़
कोहली ने अपना आईपीएल करियर 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ ही शुरू किया था. फ्रेंचाइजी में एक युवा के तौर पर अपना सफर शुरू करने वाले कोहली अब बेंगलुरु के क्रिकेट प्रेमियों की दिल की धड़कन बन गए हैं. चिन्नास्वामी में जब भी आरसीबी मैच खेलती है तो उनके प्रति प्रशंसकों का प्यार भरपूर दिखता है.
 

विराट कोहली
विराट कोहली

कोहली 2013 से 2021 तक इस फ्रेंचाइजी के कप्तान भी रहे. उन्होंने फ्रेंचाइजी को 66 मैच जिताए, जबकि 70 में उन्हें हार मिली. इसके अलावा कोहली आरसीबी के लिए 252 मैचों में 38.67 की औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बना चुके हैं, जिसमें आठ शतक और 55 अर्द्धशतक शामिल हैं. ऐसे में आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. 

निकोलस पूरन  - 21 करोड़ 
वेस्ट इंडीज़ के विस्फोटक खब्बू बल्लेबाज निकोलस पूरन इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2023 में वह सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने और अपनी टीम को 15 मैच में 358 रन बनाकर प्लेऑफ में पहुंचाया.
 

निकोलस पूरन
निकोलस पूरन

सुपजायंट्स ने पूरन को 16 करोड़ में अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया था. बीते दो सीज़न में फ्रेंचाइजी के लिए अहम साबित हुए. ऐसे में सुपरजायंट्स ने उन्हें 21 करोड़ में रिटेन करके खिलाड़ी पर अपना भरोसा भी ज़ाहिर किया.

वेंकटेश अय्यर - 23 करोड़
वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अपना सफर 2021 में शुरू किया था. उन्होंने उस सीजन 10 पारियों में 41.11 की औसत से 370 रन बनाए और फाइनल तक पहुंचने में केकेआर की मदद की. साल 2024 केकेआर के लिए यादगार रहा और अय्यर ने 46.25 की औसत से 370 रन बनाते हुए केकेआर को तीसरा खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले केकेआर ने अय्यर को रिटेन नहीं किया. कई फ्रेंचाइजी ने अय्यर के लिए दांव लगाया लेकिन केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आखिर अय्यर को फ्रेंचाइजी में दोबारा शामिल कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अय्यर आने वाले सीज़न में केकेआर के कप्तान की भूमिका भी निभा सकते हैं. 

हेनरिक क्लासेन - 23 करोड़
साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जिनकी एक आईपीएल सीज़न की सैलरी चैंपियन्स ट्रॉफी की प्राइज मनी से ज्यादा है. पिछले कुछ सालों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्लासेन अब फ्रेंचाइजी के कोर ग्रुप का हिस्सा बन गए हैं. 

उन्होंने 2023 सीज़न में एक शतक और दो अर्द्धशतक बनाते हुए 448 रन ठोके. साल 2024 में क्लासेन ने लगभग 40 की औसत से चार अर्द्धशतक के साथ 479 रन बनाए और यह उनका बेस्ट आईपीएल सीजन रहा. 

स्पिन के खिलाफ उनके विस्फोटक अंदाज़ और उनकी कंसिस्टेंट बल्लेबाजी को देखते हुए सनराइजर्स ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इससे वह आईपीएल के इस सीज़न के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. 

श्रेयस अय्यर - 26.75 करोड़ 
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 सीज़न में केकेआर की कप्तानी करते हुए 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाकर खिताबी जीत दिलाई. लेकिन किसी बात पर असहमति होने के कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अय्यर मोटी रिटेंशन फीस चाहते थे, जबकि केकेआर यह रकम उन्हें नहीं देना चाहती थी.
 

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर

बहरहाल, अय्यर ऑक्शन में उतरे. केकेआर ने अय्यर को वापस लाने के लिए पहले दौर में अपनी रुचि दिखाई लेकिन शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी जल्द ही नीलामी से बाहर हो गई. आखिर पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए 26.75 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. अब अय्यर पंजाब किंग्स में कप्तान की भूमिका निभाएंगे.

ऋषभ पंत - 27 करोड़
ऋषभ पंत पिछले कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुवाई कर रहे थे. साल 2023 में पंत आईपीएल नहीं खेल सके, लेकिन फ्रेंचाइजी ने डगआउट में उनकी जर्सी टांगकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा रखा. जब पंत 2024 में आईपीएल में लौटे तो 446 रन बनाकर टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर उभरे.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत

बहरहाल, टीम प्रबंधन के साथ असहमति के कारण उन्होंने कैपिटल्स को अलविदा कहने का फैसला किया. जब वह नीलामी में उतरे तो कई टीमों ने उनके लिए बोली लगाई लेकिन आखिरकार लखनऊ सुपर जाइंट्स की 20.75 करोड़ रुपये की बोली विजयी रही. जब कैपिटल्स ने ऑक्शन के राइट-टू-मैच कार्ड का उपयोग करना चाहा तो सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पंत को अपना बना लिया.