कोरोना महामारी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) लगभग दो साल के अंतराल के बाद स्टेडियम में फैंस का स्वागत करने के लिए तैयार है. टी20 लीग ने बुधवार को एक प्रेस एडवाइजरी में कहा है कि फैंस 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान स्टेडियमों से मैच लाइव देख सकेंगे. कोरोना के कारण बीसीसीआई को मजबूर होकर आईपीएल को भारत के बाहर करना पड़ा था, और उसमें भी फैंस का आना मना था.
26 मार्च, 2022 से आईपीएल का आगाज हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पहला मैच (IPL 2022 First Match) खेला जाएगा. आईपीएल का लीग चरण महाराष्ट्र में होगा. जिसमें खेल मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में होंगे. राज्य के COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण केवल 25% भीड़ को लाइव मैच देखने की अनुमति होगी.
बुधवार को जारी प्रेस एडवाइजरी में लिखा है कि, "टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ फिर से शुरू होगा. यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि आईपीएल का 15 वां सीजन फैंस का वापस स्वागत करेगा. क्रिकेट प्रशंसक अब तक के सबसे प्रत्याशित क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए उत्साहजनक मैच देखने के लिए तैयार हैं."
IPL 2022: कहां से खरीदें टिकट? (Where to Buy IPL 2022 Ticket)
विज्ञप्ति के अनुसार फैंस आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर 23 मार्च से टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म www.BookMyShow.com से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं.
CSK और KKR के बीच ओपनिंग सीजन के लिए टिकट की कीमत 2,500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक है. कीमत सीटिंग अरेंजमेंट पर निर्भर करेगी. कुछ मैचों के टिकट की कीमत 1,000 रुपये से शुरू होती है और 8,000 रुपये तक जाती है. कभी-कभी टिकट काफी सस्ती होती है, और 800 रुपये तक में मिल जाती है.