scorecardresearch

Ishan Kishan: बिहार में हुआ जन्म, झारखंड के लिए क्रिकेट खेलना किया शुरू, जानें आईपीएल से लेकर टीम इंडिया तक कैसा रहा सफर

Happy Birthday Ishan Kishan: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक लगाने से लेकर आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह उनकी काबिलियत को दर्शाता है. ईशान कमाई के मामले में भी कई खिलाड़ियों से आगे हैं.

Ishan Kishan (photo twitter) Ishan Kishan (photo twitter)
हाइलाइट्स
  • ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को हुआ था

  • वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का है रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है. ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को नवादा (बिहार) में हुआ था. उनके पिता प्रणव कुमार पांडेय पटना में बिल्डर थे. ईशान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के बीच रजिस्ट्रेशन को लेकर इशू के चलते ईशान किशन ने पड़ोसी राज्य झारखंड के लिए खेलना शुरू किया. आज ईशान किशन टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. फिलहाल वह भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां वे भारत की टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा भी हैं. 

बेहद कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाया नाम
विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर मशहूर ईशान ने बेहद कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी नाम कमाया है.  ईशान ने वनडे में दोहरा शतक लगाने से लेकर आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह उनकी काबिलियत को दर्शाता है. ईशान टी-20 और वनडे में पहले ही पदार्पण कर चुके हैं, वहीं वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्‍ट में उन्‍होंने भारत के लिए डेब्‍यू किया है. ईशान किशन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं.

डोमेस्टिक करियर
6 नवंबर 2016 को ईशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 273 रनों की यादगार पारी खेली थी. 2017-18 रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 6 मैचों में 484 रन बनाए. 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में 405 रन बनाए. 2018 अक्टूबर को ईशान किशन देओधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी स्क्वॉड में चुने गए. इसके फाइनल में उन्होंने शतक जड़ा था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. 2019 में ईशान दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया A स्क्वॉड में चुने गए. 2021 के विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन ने पहले ही मैच में 173 रनों की पारी खेली थी.

आईपीएल करियर
ईशान किशन 2016 आईपीएल ऑक्शन में गुजरात लायंस के लिए चुने गए थे. 2018 में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. 2020 सीजन में ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाए थे. इस सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. 2022 में ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा था.

भारतीय टीम में किया डेब्यू
ईशान इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में चुने गए. उन्होंने 14 मार्च 2021 को अपना डेब्यू मैच खेला, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली. जून 2021 में ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ पहली बार ओडीआई सीरीज के लिए चुना गया. ओडीआई डेब्यू मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए. 2021 टी-20 वर्ल्डकप के लिए भी ईशान किशन को स्क्वॉड में चुना गया था.

सबसे कम उम्र में लगाया था दोहरा शतक 
ईशान किशन ने अभी तक 27 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 25.12 के औसत और 122.74 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 653 बनाए हैं. अब तक खेले गए 14 वनडे में उन्‍होंने 42.5 के औसत और 106.03 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 510 रन बनाए हैं. वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ईशान के नाम दर्ज है. बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने वनडे में दोहरा शतक लगाया था. वह सबसे कम उम्र में वनडे डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली थी. वह पहले खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने अपनी पहली सेंचुरी को डबल सेंचुरी में तब्दील किया था.

करोड़ों में कमाते हैं ईशान
ईशान किशन ने बहुत ही कम समय में काफी कमाई की है. पिछले साल उनकी आय में काफी बढ़ोतरी हुई है. वह कम उम्र में ही मेहनत के दम पर करोड़पति बन गए हैं. अभी वह सिर्फ 25 साल के हुए हैं और हर महीने 1.2 करोड़ से अधिक कमाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग से उन्‍हें 15.25 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसके अलावा वह कई विज्ञापनों से भी काफी कमाते हैं. एक अनुमान के अनुसार, अभी उनके पास 45 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. ईशान किशन को कारों का भी काफी शौक है. उनके पास मर्सिडीज बेंज सी क्लास और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी लग्जरी कारें हैं.