
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए हुई मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले ईशान किशन का गुस्सा बीच खेल में मैदान पर ही फूट गया. दरअसल, पिछले कुछ मैचों से ईशान अच्छा नहीं खेल पा रह हैं, ऐसे में कई खिलाड़ी उनके इतना महंगा बिकने को लेकर पहले ही आलोचना कर चुके हैं. अब उन्होंने एक और ऐसा काम कर दिया जिसे लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हो रहे मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम को ईशान किशन से काफी उम्मीदें थी लेकिन, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज 17 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाकर मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर आउट हो गए. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन, मैदान से जाते-जाते उन्होंने बाउंड्री पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया और जोर से बाउंड्री पर बल्ला मारते हुए निकल गए.
— Diving Slip (@SlipDiving) April 16, 2022
आईपीएल के नियमों का उल्लंघन
इसे आईपीएल के नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है. क्योंकि ईशान ने बाउंड्री कुशंस पर बल्ला मारा था और वहां स्पॉन्सर्स के नाम लिखे थे. ऐसा भी हो सकता है कि अपने इस गुस्से के कारण उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ जाए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सहायक कोच शेन वॉटसन ने मुंबई इंडियंस की आईपीएल नीलामी में ईशान किशन पर 15 करोड़ रूपये की राशि खर्च करने के लिए आलोचना करते हुए कहा कि यह ओपनर इतनी राशि में खरीदने लायक नहीं था. इतना महंगा खिलाड़ी लेने के बाद भी यह मुंबई की छठी हार थी.
ये भी पढ़ें: