जेसन होल्डर इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में जेसन होल्डर की हैट्रिक की वजह से शानदार जीत मिली. तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने आखिरी मैच में चार गेंदों पर चार विकेट लिए जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 के अंतिम मैच में इंग्लैंड को 17 रन से हराकर 3-2 से सीरीज अपने नाम की. वेस्टइंडीज की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और चार विकेट के नुकसान पर सामने वाली टीम को 179 रनों का लक्ष्य दिया. 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 162 रन पर ही आउट हो गई. जेसन अपनी टीम के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं.
होल्डर ने ऐसे बनाई बढ़त
कैरेबियाई ऑलराउंडर होल्डर ने क्रिस जॉर्डन (7), आदिल राशिद (0) और शाकिब महमूद (0) को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके अलावा उन्होंने सैम बिलिंग्स (41) और कप्तान मोईन अली (14) को पवेलियन भेजकर मैच में अपना दबदबा बनाया. उन्होंने अपनी ये हैट्रिक अंतिम ओवर में जाकर पूरी की. होल्डर ने पांच मैचों की सीरीज में 9.6 की औसत से पांच पारियों में कुल 15 विकेट लिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए चुना गया.
दुनिया के चौथे गेंदबाज बने होल्डर
तेज गेंदबाज होल्डर इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं हैट्रिक लेने के मामले में वह दुनिया के 27वें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनाम किया था.