scorecardresearch

कर्नाटक की बेटी ऐश्वर्या ने दूसरी बार लगाई लंबी छलांग, गोल्ड जीता

ऐश्वर्या की जीत के साथ केरल की एंसी सोजन ने 6.28 मीटर और नयना जेम्स ने 6.26 मीटर) की ऊचाई पर छलांग लगाते हुए रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया. तमिलनाडु की सी कनिमोझी ने एएफआई के सीडब्ल्यूजी क्वालीफाइंग रेस में दूसरे नंबर पर आई. वहीं ज्योति ने इस दौड़ में पहला नंबर हासिल किया.

B Aishwarya B Aishwarya
हाइलाइट्स
  • बी ऐश्वर्या ने पिछले साल राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में 6.52 मीटर की दूरी पर छलांग लगा कर गोल्ड जीता था

  • इस बार बी ऐश्वर्या ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया ह.

कर्नाटक की बी ऐश्वर्या ने रविवार को हुए राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया है. बी ऐश्वर्या ने क्वालीफिकेशन राउंड में 6.73 मीटर का शानदार प्रदर्शन करते हुए लंबी कूद में गोल्ड जीतकर  भारतीय महिलाओं का खाता खोल दिया है यानी बी ऐश्वर्या राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतनी लंबी छलांग लगाने वाली पहली महिला बन गई हैं. 

24 साल की बी ऐश्वर्या ने पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में 6.52 मीटर की दूरी पर छलांग लगा कर गोल्ड जीता था अब ऐश्वर्या ने  दोबारा गोल्ड जीता है इस बार बी ऐश्वर्या ने पिछले साल की तुलना में 21 सेमी ज्यादा की छलांग लगाई. बता दें कि बी ऐश्वर्या विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज के 6.83 वर्ग मीटर के मुकाबले दूसरे नंबर है. 

ऐश्वर्या ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की तरफ से निर्धारित 6.50 मीटर के राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफाइंग पैरामिटर से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐश्वर्या ने  2011 में मयूखा जॉनी की तरफ से तय किए गए  6.63 मीटर के मीट रिकॉर्ड में भी शानदार प्रदर्शन किया था.  हालांकि, क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान बेहतर प्रदर्शन नहीं होने की वजह से उन्हें कोई मेडल नहीं मिल पाया था. 

ऐश्वर्या की जीत के साथ केरल की एंसी सोजन ने 6.28 मीटर और नयना जेम्स ने 6.26 मीटर की ऊचाई पर छलांग लगाते हुए रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया.

तमिलनाडु की सी कनिमोझी ने एएफआई के सीडब्ल्यूजी क्वालीफाइंग रेस में दूसरे नंबर पर आई. वहीं ज्योति ने इस दौड़ में पहला नंबर हासिल किया. 

वहीं पुरुषों की 110 मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक सिद्धांत थिंगालय ने 13.93 सेकेंड में दौड़ पूरा करके पहला मुकाम हासिल किया. 

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक उत्तर प्रदेश की अन्नू रानी ने राष्ट्रमंडल खेलों के क्वालीफाइंग अंक से तीन सेंटीमीटर कम 2.24 मीटर की दूरी से महिलाओं की भाला फेंक प्रतियोगिता में जीत दर्ज की. 

पारुल चौधरी ने उत्तर प्रदेश की  सुधा सिंह को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में 9:4:42.16 के समय अंतराल के साथ हराकर गोल्ड जीता , जबकि हरियाणा के बालकिशन ने 8:42.34 के समय अंतरल  के साथ पुरुषों के मुकाबले में गोल्ड जीता.