scorecardresearch

केन्याई धावक एलियुड किपचोगे ने रचा इतिहास, बर्लिन मैराथन के बने चैंपियन

इस दौड़ में लगभग सात धावकों एक पॉड पहले 10 किलोमीटर तक किपचोगे को कड़ी टक्कर दे रहे थे, दूसरे पॉड में आते ही 2021 के विजेता गुए अडोला और बेलीहु 15 किलोमीटर के बाद किपचोगे से दूर हो गए, लेकिन किपचोगे ने अपेन शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की.

eliud-kipchoge eliud-kipchoge
हाइलाइट्स
  • इथियोपिया के अंडमलाक बेलीहू इस दौड़ में चौथे स्थान पर रहे

  • 2018 में भी किपचोगे ने शानदार रिकॉर्ड बनाया था

केन्या के एलियुड किपचोगे ने मैराथन में इतिहास रचते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने रविवार को बर्लिन में 2घंटे 01मिनट 10सेकंड की दौड़ में अपने पुराने विश्व मैराथन रिकॉर्ड से 30 सेकंड से आगे निकल गए.  वहीं केन्याई मार्क कोरिर 2:05:58 के अंतराल पर दूसरे नंबर पर रहे, दूसरी तरफ इथियोपियाई ताडु अबाते ने 2:06:28 के साथ तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई. 

किपचोगे चार बर्लिन मैराथन जीतने वाले दूसरे धावक बने

इस दौड़ में लगभग सात धावकों  एक पॉड पहले 10 किलोमीटर तक किपचोगे  को कड़ी टक्कर दे रहे थे, दूसरे पॉड में आते ही 2021 के विजेता गुए अडोला और बेलीहु 15 किलोमीटर के बाद किपचोगे से दूर हो गए. अडोला इस दौड़ में देर तक अपनी स्पीड बनाए रखने में नाकामयाब दिखाई दिए, और 18 किलोमीटर दौड़ पूरी करने के बाद उनकी रफ्तार काफी कम हो गयी.  इसी के साथ किपचोगे चार बर्लिन मैराथन जीतने वाले दूसरे धावक बन गए है. बता दें कि  इथियोपियन हैली गेब्रसेलासी पहले ऐसे धावक हैं, जिन्होंने 2006 से 2009 तक इस दौड़ में जीत हासिल की है. 

5000 मीटर दौड़  में महारत हासिल कर चुके हैं किपचोगे

आपको बता दें कि अक्टूबर 2019 से इलियड किपचोगे ने दो घंटे से भी कम समय में मैराथन को खत्म करके सबको हैरान कर दिया था. किपचोगे 2002 से शानदार दौड़ लगा रहे हैं, किपचोगे का जन्म केन्या के नंदी जिले में हुआ था.  किपचोगे ने अपने शुरूआती करियर में  5000 मीटर दौड़  में महारत हासिल की है.उन्होंने  5000 मीटर दौड़  में  एथेंस 2004 ओलंपिक खेलों में कांस्य और बीजिंग 2008 में रजत भी जीता है.