scorecardresearch

Khelo India Youth Games 2024: 26 तरह के खेलों में भाग लेंगे 5500 से ज्यादा एथलीट, जानिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बारे में

Khelo India Youth Games 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का शुभारंभ किया. इस तरह दो सप्ताह तक चलने वाले खेल महाकुंभ की शुरुआत हो गई है.

Khelo India Youth Games 2024 Khelo India Youth Games 2024

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 तमिलनाडु के चार शहरों - चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और त्रिची में आयोजित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलों की शुरुआत की घोषणा की.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) भारत सरकार की खेलो इंडिया पहल के तहत प्रमुख कार्यक्रम है, जो देश में जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देता है. फैन्स KIYG 2024 को भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट पर देख सकते हैं. मल्टी-स्पोर्ट अंडर-18 मीट का छठा एडिशन 19 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक चलेगा. 

36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी लेंगे भाग 
खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक टीम चैंपियनशिप के फोर्मेट में आयोजित होते हैं. इसमें व्यक्तिगत एथलीटों या टीमों के जीते गए पदकों को उनके संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) की मेडल टेली में एड किया जाता है. आयोजन के समापन पर, सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल या स्वर्ण पदक हासिल करने वाले राज्य या केंद्रशासित प्रदेश को विजेता घोषित किया जाता है.

36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 5,500 से अधिक एथलीट KIYG 2024 में 26 विभिन्न खेलों में 933 पदक - 278 स्वर्ण, 278 रजत और 377 कांस्य - के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. इस साल से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्क्वैश खेल को शामिल किया जा रहा है. साथ ही, सिलंबम - स्वदेशी मार्शल आर्ट का एक रूप - एक प्रदर्शन खेल के रूप में दिखाई देगा. 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में होंगे ये खेल 
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग (सड़क और ट्रैक), तलवारबाजी, फुटबॉल, गतका, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कलारीपयट्टू, खो-खो, मल्लखंब, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, थांग-ता, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, योगासन, स्क्वैश, और सिलंबम (डेमो) आदि शामिल हैं. 

ज्यादातर कार्यक्रम चेन्नई में आयोजित किए जाएंगे, वहीं, त्रिची गतका और खो खो की मेजबानी करेगा जबकि मल्लखंभ और कलारीपयट्टू कार्यक्रम मदुरै में आयोजित किए जाएंगे. इस बीच, कोयंबटूर में बास्केटबॉल और थांग ता होंगे. महाराष्ट्र मौजूदा KIYG चैंपियन है और महाराष्ट्र के अलावा यह खिताब हरियाणा ने जीता है. 

हरियाणा 2018 में डेब्यू एडिशन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स मेडल टैली में टॉप पर रहा, जिसे तब खेलो इंडिया स्कूल गेम्स कहा जाता था. महाराष्ट्र ने 2019 और 2020 में KIYG खिताब जीता, इसके बाद हरियाणा ने 2022 में खिताब हासिल किया था. महाराष्ट्र ने पिछले साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स का खिताब जीता था.

KIYG 2024 में, मेजबान राज्य तमिलनाडु 559 के साथ सबसे बड़ा दल मैदान में उतारेगा. महाराष्ट्र से 24 खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाला 415 सदस्यीय मजबूत दल होगा, जबकि हरियाणा से 491 एथलीट मैदान में होंगे. 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 को लाइव कहां देखें
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग प्रसार भारती स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी. KIYG 2024 का भारत में डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.