scorecardresearch

IPL 2025: चक्रवर्ती-मोईन की फिरकी के बाद डिकॉक की दमदार पारी... KKR ने RR को हरा खोला जीत का खाता... जानिए मैच की पूरी कहानी 

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने कोलकाता को जीत के लिए 152 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य को केकेआर टीम ने 17.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. डिकॉक ने छक्का जड़कर केकेआर को जीत दिलाई.

Kolkata Knight Riders batter Quinton de Kock (Photo:PTI) Kolkata Knight Riders batter Quinton de Kock (Photo:PTI)
हाइलाइट्स
  • डिकॉक ने बनाए नाबाद 97 रन 

  • छक्का जड़कर केकेआर को दिलाई जीत 

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आखिरकार डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीत का खाता खोल लिया. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को खेले गए मैच में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो केकेआर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton Dekock) रहे. उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. 

आपको मालूम हो कि KKR को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सात विकेट से हराया था. अब यह टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. उधर, राजस्थान टीम की इस आईपीएल में यह लगातार दूसरी हार है. आरआर को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 44 रनों से हराया था. 

आरआर ने 152 रनों का दिया था टारगेट 
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 152 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य को केकेआर टीम ने 17.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. डिकॉक ने छक्का जड़कर केकेआर को जीत दिलाई.

सम्बंधित ख़बरें

रहाणे का पहले गेंदबाजी का फैसला सही हुआ साबित   
टॉस जीतकर कप्तान रहाणे ने गेंदबाजी करने का जो फैसला लिया वह पूरी तरह सही साबित हुआ. वैभव अरोड़ा ने शुरुआत में संजु सैमसन को आउट करके राजस्थान को करारा झटका दिया. इसके बाद मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती दोनों छोर से गेंदबाजी करते हुए अपनी फिरकी से राजस्थान के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा दिया. मोईन और चक्रवर्ती ने लिए 2-2 विकेट अपने नाम किए.

हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने भी दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया. स्पेंसर जॉनसन को एक विकेट मिला. राजस्थान के लिए सबसे अधिक रन विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने बनाए. उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए. इसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. रियान पराग ने 15 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 25 रन जुटाए. जोफ्रा आर्चर ने 16 रन, संजू सैमसन ने 13 रन, नितीश राणा ने 8 रन, वानिंदु हसरंगा ने 4 रन, शुभम दुबे ने 9 रन और शिमरोन हेटमायर ने 7 रन बनाए. इस तरह से आरआर टीम 151 रन बना सकी. 

डिकॉक ने संभाला मोर्चा 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सुनील नरेन की जगह शामिल किए गए मोईन अली 12 गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे 15 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने. कप्तान अजिंक्य रहाणे 11वें ओवर में वानिंदुन हसरंगा ने आउट किया.

इसके बाद डिकॉक ने तेज गति से रन जुटाए. डिकॉक ने रघुवंशी के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अटूट साझेदारी की. इम्पैक्ट प्लेयर अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए. केकेआर को अंतिम तीन ओवरों में 17 रनों की जरूरत थी.डिकॉक ने जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए 18वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर केकेआर को जीत की दहलीज पार कराई. आर्चर ने एक वाइड फेंकी.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.