

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज हो गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत के साथ शुरूआत की है. आरसीबी ने केकेआर (RCB vs KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. फिल साल्ट (Phil Salt) ने भी 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए. केकेआर की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने 3 विकेट लिए. आरसीबी को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला.
आरसीबी ने शुरूआत अच्छी की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आसानी से ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. एक समय केकेआर गेम में काफी आगे थे फिर खेल पलट कैसे गया? आईपीएल 2025 के पहले मैच की पूरी कहानी जानते हैं.
रहाणे का धमाका
आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुआ. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. डिकॉक और सुनील नरेन ओपनिंग करने आए. डिकॉक पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए.
इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे सुनील नरेन साथ देने आए. दोनों ने जबरदस्त बैटिंग की. दोनों ने 10 ओवर के अंदर 100 रन पूरे कर लिए. दोनों के बीच 103 रन की पार्टनरशिप हुई. अंजिक्या रहाणे ने तेज फिफ्टी भी बनाई. इस जोड़ी को रसिख सलमान ने तोड़ा. सुनील नरेन 44 रन बनाकर आउट हुए. अगले ओवर में रहाणे भी आउट हो गए.
RCB ने की वापसी
रहाणे और सुनील नरेन के आउट होने के बाद आरसीबी के बॉलर्स ने जबरदस्त वापसी की. किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया. पहले उप कप्तान वेंकटेश अय्यर और फिर रिंकू सिंह भी जल्दी आउट हो गए. एक समय ऐसा लग रहा था कोलकाता नाइट राइडर्स 200 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी. 20 ओवर के बाद केकेआर ने 174 रन बनाए. आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड को भी दो विकेट मिले. इसके अलावा यश दयाल, सलाम और सुयश शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
कोहली-सॉल्ट की ताबड़तोड़ ओपनिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 175 रन का टारगेट दिया. विराट कोहली के साथ आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट पहली बार ओपनिंग करने आए. दोनों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ताबड़तोड़ शुरूआत दी. फिल सॉल्ट ने 25 बॉल पर तेज 50 रन पूरे किए. कोहली ने सॉल्ट का अच्छा साथ दिया.
कोहली और सॉल्ट के बीच 95 रन की पार्टनरशिप हुई. 95 रन पर आरसीबी का पहला विकेट गिरा. वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर फिल्ट सॉल्ट पवेलियन गए. सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए. सॉल्ट ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद कोहली का साथ देने देवदत्त पडिक्कल आए.
कोहली की फिफ्टी
देवदत्त पडिक्कल ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. पडिक्कल सुनील नरेन के शिकार बने. पडिक्कल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कोहली का साथ देने आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार आए. विराट ने चौके साथ फिफ्टी पूरी की. विराट कोहली ने 30 बॉल पर अर्धशतक बनाया.
The chase master at work 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
FIFTY 🆙 for Virat Kohli as he continues to entertain Kolkata with his batting masterclass ✨
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/Icfo35EvJs
रजत पाटीदार ने तेज पारी खेलकर आरसीबी को जीत के करीब पहुंचाया. पाटीदार ने 16 बॉल पर 34 रन बनाए. इस तेज पारी में 5 चौके और 1 सिक्स भी शामिल है. पाटीदार 34 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को जीत तक पहुंचाया. आरसीबी ने 22 बॉल पहले ही मैच जीत लिया. विराट कोहली ने 59 रन बनाए. कोहली ने इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए.