scorecardresearch

IND vs SL Series: क्रिकेट ग्राउंड से बाहर जीता फैंस का दिल, बच्चे के इलाज के लिए केएल राहुल ने किए इतने रुपए दान

वरद बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते हैं. लेकिन वरद की बीमारी के चलते ना सिर्फ वरद के सामने जिंदगी जीने की चुनौती थी साथ ही इलाज का सवाल भी था. ऐसे में केएल राहुल ने उनकी मदद कर ना सिर्फ उस बच्चे की जिंदगी बचाई है साथ ही एक सपने को बी जीने का मौका दे दिया है.

KL Rahul and Varad KL Rahul and Varad

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपनी चोट (KL Rahul Injury) की वजह से वेस्टइंडीज के आखिरी वनडे मैच और टी20 सीरीज से चूक गए हैं. लेकिन मैदान से बाहर रहकर भी केएल राहुल फैंस का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में केएल राहुल ने एक बच्चे के इलाज के लिए 31 लाख की राशि डोनेट की है. इस बच्चे का नाम वरद है .वरद 5वीं क्लास में पढ़ते हैं. वरद को खून में एक दुर्लभ बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया  है. इस बीमारी से उबरने वरद को बोन मैरो की जरूरत थी. साथ ही वरद के ऑपरेशन के लिए 35 लाख की जरूरत थी.

बता दें कि केएल राहुल ने वरद के मां-बाप की मदद 31 लाख से की है. दिसंबर में वरद के मां -बाप सचिन नलवाडे और स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज के लिए  गिवइंडिया नाम का एक अभियान शुरू किया, यहीं से केएल राहुल को वरद के बारे में जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही केएल राहुल ने वरद के माता- पिता से संपर्क किया. वरद सितंबर से ही मुंबई के जसलोक अस्पताल में हेमेटोलॉजिस्ट की देखरेख में थे.  अप्लास्टिक एनीमिया की वजह से वरद के  प्लेटलेट का लेवल दिनो-दिन कम होता जा रहा था, साथ ही उसका इम्युन सिस्टम कमजोर होता जा रहा है. वरद के परमानेंट इलाज का एकमात्र जरिया बोन मैरो ट्रांसप्लांट था. 

वरद बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते हैं. लेकिन वरद की बीमारी के चलते ना सिर्फ वरद के सामने जिंदगी जीने की चुनौती थी साथ ही इलाज का सवाल भी था. ऐसे में केएल राहुल ने उनकी मदद कर ना सिर्फ उस बच्चे की जिंदगी बचाई है साथ ही एक सपने को बी जीने का मौका दे दिया है. 

राहुल ने कहा, “जब मुझे वरद के हालत के बारे में पता चला तब मैंने गिवइंडिया से संपर्क किया, ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें. मुझे खुशी है कि सर्जरी कामयाब रही और वरद ठीक हो रहा है.  मुझे उम्मीद है कि वरद जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को सच करेगा.  मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान से ज्यादा से ज्यादा लोग  लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे. वहीं वरद की मां ने केएल राहुल का शुक्रिया अदा किया और कहा कि " वरद की सर्जरी के लिए इतनी बड़ी राशि दान करने के लिए हम केएल राहुल के शुक्रगुज़ार हैं . हमारे लिए इतने कम समय में इतनी बड़ी रकम जमा कर पाना नामुमकिन था.