scorecardresearch

Youngest Rated Chess Player: 3 साल की उम्र में रचा इतिहास, फिडे रेटिंग पाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बने Anish Sarkar

कोलकाता के 3 साल के अनीश सरकार ने चेस की दुनिया में इतिहास रच दिया है. अनीश फिडे रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. वो 3 साल 8 महीने 19 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-9 में शतरंज की शुरुआत की.

Anish Sarkar Anish Sarkar

तीन साल की उम्र में बच्चे खिलौनों के साथ खेलते हैं. लेकिन 3 साल के अनीश सरकार ने शतरंज की दुनिया में जो कमाल किया है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. अनीश सरकार ने दुनिया का सबसे कम उम्र का शतरंज खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. 3 साल 8 महीने और 19 दिन की उम्र में अनीश इतिहास का सबसे युवा रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए.

अनीश सरकार का कमाल-
अनीश सरकार ने अक्टूबर में पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-9 ओपन में डेब्यू किया. इसमें उन्होंने 8 में से 5.5 स्कोर हासिल किए और दो रेटेड खिलाड़ियों आरव चटर्जी और अहिल्यान बैश्य को हराकर 24वां स्थान हासिल किया. बंगाल रैपिड रेटिंग ओपन में उनको भारत के नंबर वन और दुनिया के नंबर 4 ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच खेलने का मौका मिला. इसके एक हफ्ते के बाद अनीश को पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-13 ओपन में फिर से अपना जलवा बिखेरा. यहां भी उनका सामना बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों से हुआ.

कौन हैं अनीश सरकार- 
का जन्म 26 जनवरी 2021 को हुआ. वो कोलकाता के कैखली के रहने वाले हैं. उन्होंने ग्रैंडमास्टर दिब्येंदु बरुआ की निगरानी में शतरंज का सफर शुरू किया. दिब्येंदु बरुआ ने जीएनटी डिजिटल को बताया कि ये सब अनीश का शतरंज के प्रति फोकस और प्यार का फल है. हमें उसपर गर्व है. मुझे विश्वास है कि वो एक दिन वर्ल्ड चैम्पियन बनेगा. आम तौर पर हम अपनी अकादमी में 5 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को नहीं लेते हैं, लेकिन वो अलग है. उसने 3 साल की उम्र में बहुत अच्छा खेला है.

सम्बंधित ख़बरें

रोजाना 8 घंटे खेलना पसंद-
बंगाली बोलने वाले अनीश एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. हालांकि वे अंग्रेजी भी बहुत अच्छी तरह बोलते हैं. उन्होंने यूट्यूब से अंग्रेजी बोलना सीखा है. अनीश सरकार ने बताया कि उनको रोजाना 8 घंटे खेलना पसंद है. वे यूट्यूब से शतरंज के बारे में सीखते हैं. उनके पसंदीदा शतरंज के मोहरे राजा और रानी हैं, क्योंकि राजा अगर मर जाता है, तो हम खेल नहीं सकते और रानी सबसे शक्तिशाली होती है.

अनीश ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने कोच को दिया. उन्होंने कहा कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन या विश्वनाथन आनंद नहीं, बल्कि ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी हैं. 
 
(अनिर्बन सिन्हा रॉय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: