scorecardresearch

Paris Olympics 2024: इतिहास रचने की कगार पर Lakshya Sen, जानिए नौंवे दिन क्या है ओलंपिक में भारत का शेड्यूल

Paris Olympics Schedule: ओलंपिक के आठवें दिन मनु भाकर की करीबी हार के बाद निशांत देव भी मुक्केबाजी में भारत को मेडल दिलाने से चूक गए. शनिवार की निराशा के बाद आज लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन के पास मौका है कि वे भारत की पदक तालिका में इजाफा करें.

बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) से बाहर हो चुकी हैं. मुक्केबाजी में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत ज़रीन का ओलंपिक अभियान भी खत्म हो चुका है. अब इन दोनों खेलों में भारत की उम्मीदें उन खिलाड़ियों पर टिकी हैं जो शायद ओलंपिक शुरू होने से पहले मेडल लाने के लिए फेवरेट न रहे हों, लेकिन अपने कौशल से बड़े-बड़े धुरंधरों को चित्त कर सकते हैं. ये खिलाड़ी हैं लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन.

लक्ष्य जहां पेरिस ओलंपिक में भारत के आखिरी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, वहीं शनिवार रात निशांत देव की हार के बाद लवलीना ओलंपिक में भारत की आखिरी मुक्केबाज बची हैं. लवलीना अगर क्वार्टरफाइनल में चीन की ली क्वान को हरा देती हैं तो वह अपने लिए पेरिस ओलंपिक में  कम से कम एक कांस्य पदक पक्का कर लेंगी. 

अगर लक्ष्य को फाइनल में पहुंचकर अपने लिए रजत पदक पक्का करना है तो उन्हें सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन विक्टर एक्सलसन को हराना होगा. हालांकि अगर लक्ष्य यह मुकाबला जीत लेते हैं तो वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बन जाएंगे. उनसे पहले सिर्फ सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने ही भारत के लिए बैडमिंटन में ओलंपिक मेडल जीता है. 

सम्बंधित ख़बरें

इन दोनों अहम मुकाबलों से पहले भारत अपने दिन की शुरुआत शूटिंग और गोल्फ से करेगा. महिलाओं के स्कीट शूटिंग इवेंट में रायज़ा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान फाइनल में क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी, जबकि गोल्फर शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर चौथे राउंड में खेलने उतरेंगे. 

दिन का एक और बेहद अहम मुकाबला भारतीय पुरुष हॉकी टीम और ग्रेट ब्रिटेन के बीच होगा. टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात भी दी थी. 

नौंवे दिन ये हैं भारत के मुकाबले

दोपहर 12:30 बजे
गोल्फ (Golf): पुरुष राउंड 4 - शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर
शूटिंग (Shooting): पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन (राउंड 1) - अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू
शूटिंग (Shooting): महिला स्कीट क्वालीफिकेशन - रायज़ा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान

दोपहर 1:30 बजे 
हॉकी (Hockey): पुरुष क्वार्टरफ़ाइनल - भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन

दोपहर 1:35 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ हीट - पारुल चौधरी

दोपहर 2:30 बजे 
एथलेटिक्स (Athletics): पुरुषों की लंबी कूद क्वालिफिकेशन - जेसविन एल्ड्रिन

दोपहर 3:02 बजे 
मुक्केबाजी (Boxing): महिला क्वार्टरफाइनल (75 किग्रा) - लवलीना बोर्गोहेन बनाम ली क्वियान (चीन)

दोपहर 3:30 बजे 
बैडमिंटन (Badminton): पुरुष एकल सेमीफाइनल - लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क)

दोपहर 3:35 बजे
पाल नौकायन (Sailing): पुरुषों की आईएलसीए 7 (रेस 7 और 8) - विष्णु सरवनन

शाम के 4:30
निशानेबाजी (Shooting): पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन (राउंड 2) - अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू

शाम 6:05 बजे
पाल नौकायन (Sailing): महिला आईएलसीए 6 (रेस 7 और 8) - नेत्रा कुमानन

शाम 7:00 बजे - मेडल इवेंट
शूटिंग (Shooting): महिला स्कीट फ़ाइनल (क्वालिफाई करने पर) - रायज़ा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान