scorecardresearch

Paris Olympics 2024 Schedule: अब ब्रॉन्ज बना सेन का लक्ष्य, जानिए ओलंपिक के 10वें दिन और कौन से खेलों में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी

लक्ष्य सेन भले ही विक्टर एक्सलसन के हाथों सेमीफाइनल में हार गए हों लेकिन वह अब भी ओलंपिक मेडल जीत सकते हैं. उन्हें अपना पहला ओलंपिक मेडल जीतने के लिए सोमवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशिया के ली ज़ी जिया को हराना होगा. आइए जानते हैं कैसा है ओलंपिक के 10वें दिन भारत का शेड्यूल.

हाइलाइट्स
  • ब्रॉन्ज मेडल मैच में दिखेंगे लक्ष्य

  • 3000 मीटर स्टीपलचेज का पहला राउंड खेलेंगे साबले

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के पुरुष बैडमिंटन सेमीफाइनल में विक्टर एक्सलसन के हाथों मिली हार के बाद लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का ओलंपिक गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. लेकिन लक्ष्य के लिए ओलंपिक मेडल जीतने की संभावना पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. 

लक्ष्य आज ओलंपिक के 10वें दिन मलेशिया के ली ज़ी जिया के खिलाफ होने वाला ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतकर कांस्य पदक घर ले जा सकते हैं. मलेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ लक्ष्य का रिकॉर्ड बेहतरीन है. आमने-सामने के पांच मुकाबलों में लक्ष्य ने चार बार जीत हासिल की है, जबकि जिया सिर्फ एक बार जीते हैं. 

नीशा दहिया महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती (68 किलोग्राम) के प्री-क्वार्टरफाइनल में लड़ती नजर आएंगी. अनंत जीत सिंह और माहेश्वरी चौहान शूटिंग के स्कीट मिश्रित टीम इवेंट में हिस्सा लेंगे. श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना कामत टेबल टेनिस के टीम इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए लौटेंगी. नेत्रा कुमानन और विष्णु सरवनन पुरुषों और महिलाओं की पाल नौकायन (Sailing) प्रतियोगिता में अपना अभियान आगे बढ़ाएंगे. अविनाश साबले एथलेटिक्स में भारत के अभियान को रफ्तार देते हुए 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में हिस्सा लेंगे. 

सम्बंधित ख़बरें

पेरिस ओलंपिक 2024 के 10वें दिन ऐसा होगा भारत का कार्यक्रम 

दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग (Shooting): स्कीट मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन- अनंत जीत सिंह, माहेश्वरी चौहान

दोपहर 1:30 बजे
टेबल टेनिस (Table Tennis): महिला टीम प्री-क्वार्टरफाइनल- श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा और अर्चना कामत

दोपहर 3:25 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): महिला 400 मीटर राउंड 1 - किरण पहल

दोपहर 3:45 बजे
पाल नौकायन (Sailing): महिला डिंगी आईएलसीए 6 रेस 9 और 10 - नेत्रा कुमानन

शाम 6:00 बजे
बैडमिंटन (Badminton): पुरुष एकल ब्रॉन्ज मेडल मैच - लक्ष्य सेन बनाम ली ज़ी जिया (मलेशिया)

शाम 6:10 बजे
पाल नौकायन (Sailing): पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 रेस 9 और 10 - विष्णु सरवनन

शाम 06:30 बजे
शूटिंग (Shooting): स्कीट मिश्रित टीम कांस्य/स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफाई करने पर) - अनंत जीत सिंह, माहेश्वरी चौहान
कुश्ती (Wrestling): महिला फ़्रीस्टाइल 68 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 - निशा दहिया

शाम 7:50 बजे
कुश्ती (Wrestling): महिला फ़्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टरफ़ाइनल (क्वालीफाई करने पर) - निशा दहिया

रात 10:34 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ (राउंड 1) - अविनाश साबले

आधी रात के बाद 1:10 बजे (6 अगस्त)
कुश्ती (Wrestling): महिला फ़्रीस्टाइल 68 किग्रा सेमीफ़ाइनल (क्वालीफाई करने पर) - निशा दहिया