scorecardresearch

Paris Olympics 2024: PV Sindhu से लेकर Manu Bhaker तक, दूसरे दिन कौन-कौनसे भारतीय एथलीट लेंगे हिस्सा, जानिए

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के पहले दिन कई भारतीय निशानेबाजों को करीबी मुकाबलों में हार मिली लेकिन मनू भाकर क्वालीफिकेशन राउंड आसानी से पार करते हुए फाइनल में पहुंच गई हैं. रविवार को भाकर सहित कई बड़े नाम पेरिस में भारत की मेडल जीतने की संंभावनाएं मजबूत करेंगे.

हाइलाइट्स
  • गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगी भाकर

  • सिंधु शुरू करेंगी अपना अभियान

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के पहले दिन जहां भारत ने बैडमिंटन और हॉकी में जीत के साथ शुरुआत की, वहीं मनू भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में जगह बनाकर भारत की मेडल की उम्मीदें जिन्दा कर दीं. आयोजन के दूसरे दिन रविवार को भाकर जहां गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में उतरेंगी, वहीं तीरंदाजी में भी भारत के पास मेडल जीतने का मौका होगा. आइए एक बार डालते हैं रविवार के बड़े मुकाबलों पर नजर. 

मनु भाकर
तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक में मनू भाकर एक खराब पिस्टल की वजह से फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थीं. हालांकि इस बार उनके पास ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनने और शूटिंग में भारत का 12 साल का सूखा खत्म करने का मौका है. 

पीवी सिंधु
जब ओलंपिक में बैडमिंटन की बात आती है, तो पीवी सिंधु एक ऐसा नाम है जिसे सुनकर पूरा भारत ओलंपिक मेडल की उम्मीदें बांध लेता है. भारतीय खिलाड़ी रविवार को पाकिस्तान की फातिमा अब्दुल रज्जाक से भिड़ेंगी और तीसरे ओलंपिक मेडल के लिए अपने अभियान का आगाज करेंगी. 

सम्बंधित ख़बरें

दीपिका कुमारी
तीरंदाजी रैंकिंग राउंड के दौरान दीपिका कुमारी को लय हासिल करने में परेशानी हुई लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ही ली. दीपिका इस बार आगे बढ़कर टीम की अगुवाई करते हुए भारत के लिए पदक सुनिश्चित करना चाहेंगी. 

निखत ज़रीन
दो बार की विश्व चैंपियन निखत भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो पेरिस में मेडल जीतने के प्रबल दावेदार हैं. निखत रविवार को महिलाओं की 50 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा में अपना अभियान शुरू करेंगी. रविवार को राउंड ऑफ 32 मैच में उनका मुकाबला मैक्सी क्लोएत्जर से होगा. 

सुमित नागल
साल 1996 में लिएंडर पेस भारत के लिए टेनिस में ओलंपिक मेडल जीतने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. सुमित नागल टेनिस में ओलंपिक मेडल जीतने के भारत के लंबे इंतजार को जरूर खत्म करना चाहेंगे. वह रविवार को पुरुष एकल के पहले दौर में मेजबान फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट का मुकाबला करेंगे. 

मुकाबले कब-कब (भारतीय समयानुसार)
दोपहर 12:45 बजे 
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफिकेशन - रमिता जिंदल और एलावेनिल वलारिवान 

दोपहर 12:50 बजे 
बैडमिंटन: महिला एकल ग्रुप स्टेज - पीवी सिंधु बनाम फातिमा अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान) 

दोपहर 1:05 बजे 
रोइंग: पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज - बलराज पंवार

दोपहर 2:15 अपराह्न बजे 
टेबल टेनिस: महिला एकल राउंड ऑफ 16 - श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन)

दोपहर 2:45 बजे 
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालीफिकेशन - संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता

दोपहर 3:00 बजे
टेबल टेनिस: पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 - अचंता शरत कमल बनाम डेनी कोज़ुल (स्लोवेनिया)

दोपहर 3:13 बजे
तैराकी: 100 मीटर बैकस्ट्रोक पुरुष हीट - श्रीहरि नटराज

दोपहर 3:30 बजे 
तैराकी: 200 मीटर महिलाओं की फ़्रीस्टाइल हीट - धीनिधि देसिंघु

दोपहर 3:30 बजे- मेडल राउंड
शूटिंग: महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फ़ाइनल - मनु भाकर

दोपहर 3:30 बजे से 
टेनिस: पुरुष एकल राउंड 1 - सुमित नागल बनाम कोरेंटिन मौटेट (फ्रांस)
टेनिस: पुरुष युगल राउंड 1 - रोहन बोपन्ना/श्रीराम बालाजी बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वासेलिन (फ्रांस)

दोपहर 3:50 बजे 
मुक्केबाजी: महिलाओं का 50 किग्रा शीर्ष 32 - निखत ज़रीन बनाम मैक्सी क्लोएत्ज़र

शाम 4:30 बजे 
टेबल टेनिस: महिला एकल शीर्ष 64 - मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन)

शाम 5:45 बजे
तीरंदाजी: महिला टीम क्वार्टरफाइनल - दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त, भजन कौर

शाम 7:17 बजे
तीरंदाजी: महिला टीम सेमीफाइनल (क्वालीफाई करने पर)

रात 8 बजे
बैडमिंटन: पुरुष एकल ग्रुप स्टेज - एचएस प्रणय बनाम फेबियन रोथ (जर्मनी)

रात 8:18 बजे या 8:41 बजे- मेडल राउंड
तीरंदाजी: महिला टीम कांस्य पदक/स्वर्ण पदक मैच

रात 11:30 बजे 
टेबल टेनिस: पुरुष एकल राउंड ऑफ़ 64: हरमीत देसाई बनाम फेलिक्स लेब्रून (फ्रांस)

रात 1:02 बजे (सोमवार)
तैराकी: 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल - श्रीराही नटराज (क्वालीफाई करने पर)

रात 1:20 बजे (सोमवार) 
तैराकी: 200 मीटर फ़्रीस्टाइल सेमीफ़ाइनल - धिनिधि देसिंघु (क्वालीफाई करने पर)