बल्ले से शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 166* रनों की आतशी पारी खेली. अपनी जबरदस्त फॉर्म के साथ, कोहली ने अब अपने पिछले चार मैचों में तीन एकदिवसीय शतक जड़ दिए हैं.
कोहली की जबरदस्त बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 390/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम को 73 रनों पर ढेर करके इंडिया ने एकदिवसीय इतिहास में सबसे बड़ी जीत (रनों के मामले में) दर्ज की.
तिरुवनंतपुरम में अपनी सनसनीखेज पारी के दौरान कोहली ने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड्स धराशायी कर दिए.
6. घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतक
तीसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ शतक के साथ कोहली ने साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतकों के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रविवार को कोहली ने घरेलू जमीन पर 21वां ODI शतक जड़ दिया जबकि घरेलू जमीन पर सचिन तेंदुलकर के 20 ODI शतक हैं.
5. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में शुमार
तीसरे वनडे से पहले, विराट कोहली महेला जयवर्धने के वनडे रन के 12,650 के आंकड़े से महज 63 रन दूर थे. अपने शानदार शतक के साथ, कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए. 259 एकदिवसीय पारियों में, कोहली अब 58.2 के औसत और 93.7 के स्ट्राइक रेट से 12,754 रन बना चुके हैं.
4. सबसे तेज 74 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज
कोहली के नाम अब 74 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं. वह दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान 100 शतक बनाए. जबकि तेंदुलकर ने 74 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए 556 पारियां लीं, कोहली ने 13 पारियां कम खेलीं और अब 74 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं.
सभी प्रारूपों में भारत के लिए अपनी 543 पारियों में, कोहली ने अब 27 टेस्ट शतक, 46 एकदिवसीय शतक और टी20ई में एक शतक लगाया है.
3. सबसे तेज वनडे 150 रन
रविवार को अपना शतक जड़ने के बाद कोहली और आक्रामक हो गए और 100 से 150 तक पहुँचने के लिए सिर्फ 21 गेंदें ली. नतीजतन, कोहली ने कुल 106 गेंदों में अपना 150 रन पूरा किया. यह अब भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज (गेंदों के मामले में) वनडे 150 है. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने 2013 में भारत के खिलाफ 109 गेंदों में 150 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था.
2. किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
तिरुवनंतपुरम में खेला गया तीसरा वनडे श्रीलंका के खिलाफ कोहली का 50वां वनडे मैच था. 166* रन की पारी के साथ कोहली किसी एक टीम के खिलाफ 10 शतक (सबसे ज्यादा) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
1. वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद शतक
तिरुवनंतपुरम में कोहली ने सचिन तेंदुलकर का ने एक और रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपने करियर के दौरान तेंदुलकर ने 15 नाबाद एकदिवसीय शतक दर्ज किए, जबकि कोहली अब इस लिस्ट में ऊपर आ गए हैं. अपने 46 एकदिवसीय शतकों में से, कोहली 16 बार नाबाद रहे हैं.