scorecardresearch

IPL 2022 LSG vs KKR : लखनऊ ने 75 रनों से कोलकाता को दिखाया हार का मुंह, 20 ओवर भी नहीं टिके श्रेयस अय्यर के राइडर्स

LSG vs KKR Highlights, IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)अब प्लेऑफ की रेस से बाहर होती नजर आ रही है. आईपीएल 2022 में अब ये टीम की 7वीं हार है.

लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से हराया लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से हराया
हाइलाइट्स
  • प्लेऑफ की रेस से बाहर होती नजर आ रही केकेआर

  • लखनऊ ने कोलकाता को 75 रनों से हराया

LSG vs KKR Match Highlights : आईपीएल 2022 में पहले चार मैच जीतकर टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अब प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होती नजर आ रही है. आईपीएल के 53वें मैच में लखनऊ ने कोलकाता के राइडर्स को 75 रनों से हराकर एक लंबी छलांग लगाई है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए, जिसके चलते केकेआर (KKR) को 177 का लक्ष्य मिला लेकिन, इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ही 101 के स्कोर पर टीम धाराशाही हो गई. मैच के नतीजे के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बातचीत की है. 

टीम ने गेंदबाजी के साथ शानदार शुरुआत की - केएल राहुल 

यह केकेआर का भारत में दूसरा सबसे कम स्कोर था. उनका सबसे कम टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण में 2008 में आया, जब उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 68 रन बनाए. मैच के बाद एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए अपनी टीम के गेंदबाजों को श्रेय दिया. राहुल ने कहा कि "हमने गेंदबाजी के साथ शानदार शुरुआत की". 

आईपीएल 2022 में कोलकाता की 7वीं हार 

आईपीएल 2022 में अब ये कोलकाता की 7वीं हार है. इसके बाद अब उनके लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो गए हैं. अब तक सबसे शानदार टीम रही कोलकाता के आगे अब बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. टीम के 100 रन भी काफी मुश्किल से पूरे हो सके. 101 रन बनाते-बनाते पूरी टीम ढेर हो चुकी थी. वहीं, लखनऊ अब पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.  

ये भी पढ़ें: