भारतीय टीम(Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी(MS Dhoni) का आज यानी 7 जुलाई को जन्मदिन है. एमएस धोनी 43 साल के हो गए हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी धोनी और अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) के साथ केक काटकर 43वां जन्मदिन मनाया. अभिनेता सलमान खान ने धोनी के जन्मदिन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप(2007 T-20 World Cup), 2011 में वनडे वर्ल्ड कप(ODI World Cup 2011) और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. महेन्द्र सिंह धोनी के लिए 7 नंबर काफी लकी माना जाता है.
धोनी के फैंस हर चीज को 7 नंबर से जोड़कर थाला फॉर ए रीजन का नारा बुलंद करते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) का फाइनल भारत 7 रन से जीता तो फैंस ने फिर से थाला फॉर ए रीजन का नारा दिया. आइए जानते हैं आखिर क्यों महेन्द्र सिंह धोनी का 7 नंबर से खास कनेक्शन है?
धोनी का बड्डे
महेन्द्र सिंह धोनी के जन्मदिन में भी 7 अंक है. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को हुआ था. वैसे तो उनके जन्म की तारीख में 7 आता ही है. इसके अलावा धोनी के जन्मदिन में साल का सातवां महीना और 81 में 8 में से 1 घटाएं तो भी 7 होता है. इस तरह धोनी के जन्मदिन में 7 कई बार आता है.
जर्सी नं 7
एमएस धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनकर भारत के लिए खेले. बाद में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए भी उनकी जर्सी का नंबर 7 ही रहा. महेन्द्र सिंह धोनी ने एक इवेंट में जर्सी नंबर 7 मिलने की वजह बताई.
धोनी ने बताया कि ये वो समय था जब मेरे माता-पिता ने तय किया था कि मैं धरती पर आऊंगा. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था और जुलाई साल का 7वां महीना है. मैं 1981 में पैदा हुआ था तो 81 के हिसाब से 8-1 करें तो 7 आता है. भारतीय टीम में आने के बाद जब उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हें कौन-सा नंबर चाहिए तो मैंने 7 नंबर को चुना.
महेन्द्र सिंह धोनी ने भारत के लिए नंबर 7 जर्सी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहनी थी. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. बाद में बीसीसीआई ने धोनी के सम्मान में 7 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया. इसके पहले बीसीसीआई ने सिर्फ सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया था.
10 छक्के लगाने वाले 7वें बल्लेबाज
महेन्द्र सिंह धोनी ने 2005 में जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में ताबड़तोड़ 183 रन बनाए थे. इस मैच में धोनी ने 10 छक्के मारे थे. एक मैच में ऐसा करने वाले महेन्द्र सिंह धोनी दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने. महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज हैं.
2007 में जीता वर्ल्ड कप
भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता. धोनी के लिए 7 नंबर लकी माना जाता है. साल 2007 में भी 7 नंबर आता है. इसके अलावा जिस दिन भारत टी-20 वर्ल्ड कप उस दिन धोनी 26 साल 80 दिन के थे. 26+80= 106. इसके बाद 1 और 6 को जोड़ें तो 7 होता है.
7 बजे की डील
महेन्द्र सिंह धोनी के फैंस तो 7 नंबर को बेहद खास मानते ही हैं, धोनी भी इस पर काफी भरोसा करते हैं. एक बार धोनी ने एक स्मार्टफोन कंपनी के साथ एक डील की थी. उन्होंने कंपनी को पहले ही बोल दिया था कि वे ये डील 7 तारीख को करेंगे. एमएस धोनी ने यह डील सुबह 7 बजे और 7 साल के लिए की थी.
007 जेम्स बॉन्ड
महेन्द्र सिंह धोनी को जेम्स बॉन्ड की सीरीज बेहद पसंद है. जेम्स बॉन्ड की पहचान 007 से होती है. इसी तरह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पहचान भी 7 नंबर से है. महेन्द्र सिंह धोनी अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 7 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं.
धोनी का करियर
महेन्द्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे खेले हैं. धोनी ने 350 वनडे मैच में 10,773 रन बनाए. धोनी ने वनडे में 10 शतक लगाए हैं. वहीं धोनी ने भारत के लिए 98 टी-20 मैच खेले हैं. 98 टी-20 मैच में धोनी ने 1617 रन बनाए हैं. भारत के लिए एमएस धोनी ने 90 टेस्ट मैच में 4,826 रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में धोनी के नाम 6 शतक और एक दोहरा शतक है.