
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) खेल के मैदान के बाहर भी अपने प्रशंसकों को एंटरटेन करते रहते हैं. धोनी क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों की दुनिया में भी काफी सक्रिय हैं. ये धोनी की ब्रांड वैल्यू ही है कि उन्हें ना सिर्फ बड़े-बड़े ब्रांडस अपने विज्ञापनों में लेना चाहते हैं बल्कि उसके लिए मोटी फीस देने के लिए भी तैयार रहते हैं. धोनी भी अपनी इस लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए कई सारे ब्रांडस एन्डॉर्स करते हैं. उनके कई ऐड काफी पॉपुलर भी होते हैं. इसी कड़ी में एजुकेशन कंपनी Unacademy के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने एक विज्ञापन शूट किया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक थ्रिलिंग वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कैप्टन कूल एक तेज रफ्तार ट्रेन के आगे भागते नजर आते हैं. बेंगलुरू बेस्ड एजुकेशन कंपनी Unacademy ने महेंद्र सिंह धोनी का एक विज्ञापन रिलीज किया है. लेसन नंबर 7 टाइटल वाले इस विज्ञापन में एमएस धोनी को अपने रास्ते में आयी कई बाधाओं को पार करते हुए ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में धोनी ट्रेन से आगे निकालने की कोशिश में दौड़ते हैं, कूदते हैं और दीवारों से टकराते हैं.
इस ऐड को पूरा होने में एक साल लगे
Unacademy ने धोनी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "लक्ष्य पर निगाहें और हर बाधा को तोड़ने का संकल्प एक चैंपियन बनाता है. शिक्षा के इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर कठिन समय के दौरान पाठ संख्या 7 को याद करना न भूलें." Unacademy के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव मुंजाल के अनुसार, इस ऐड फिल्म को पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगा. धोनी के नये ऐड वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
वीरेंद्र सहवाग ने किया शेयर
Unacademy ने जैसे ही आज सुबह इस वीडियो को शेयर किया, धोनी के इस विज्ञापन को YouTube पर 1.2 मिलियन से ज्यादा और ट्विटर पर लगभग एक मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग ना सिर्फ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं. धोनी के फैंस उनकी उपलब्धियों को याद कर रहे हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग और हर्षा भोगले ने विज्ञापन की प्रशंसा की. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी धोनी के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "बहुत खूब, यह हेलिकॉप्टर शॉट जितना अच्छा है." उन्होंने एमएस धोनी को टैग करते हुए लिखा, 'ये है आपकी और हर क्रिकेटर की कहानी.'