scorecardresearch

Major League Baseball: बस एक सिग्नेचर में कमाए 65 अरब रुपए! जानिए कौन हैं सबसे महंगा खेल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले Juan Soto, Messi-Ronaldo को भी छोड़ा पीछे

रोनाल्डो ने जनवरी 2023 में सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र से हाथ मिलाया था तो उनके कॉन्ट्रैक्ट की कीमत देख अच्छे-अच्छों की आंखें फटी रह गई थीं. अब अमेरिका के एक बेसबॉल खिलाड़ी ने ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसके आगे रोनाल्डो का कॉन्ट्रैक्ट बौना लगने लगा हैै.

Juan Soto, Major League Baseball, Biggest Sports Contract Juan Soto, Major League Baseball, Biggest Sports Contract

जनवरी 2023 में जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नस्र के साथ 20 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो वह खेल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. फिर जब कुछ समय बाद लियोनेल मेसी ने अमेरिकी फुटबॉल क्लब इंटर-मियामी का दामन थामा तो खेल कॉन्ट्रैक्ट से कमाई की परिभाषाएं ही बदल गईं. 

अब अमेरिका के एक बेसबॉल खिलाड़ी ने एक ही सिग्नेचर में 65 अरब रुपए का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. इस कॉन्ट्रैक्ट से इस खिलाड़ी ने मेसी और रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ दिया है. यह खिलाड़ी कौन है और कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें क्या हैं, आइए डालते हैं नजर.

जुआन सोटो ने साइन किया खेल इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
अमेरिका की मेजर लीग बेसबॉल (Major League Baseball) की टीम न्यूयॉर्क मेट्स (New York Mets) के साथ यह रिकॉर्ड कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले खिलाड़ी का नाम जुआन सोटो है. आउटफील्डर सोटो की उम्र अभी सिर्फ 26 साल है जिसकी वजह से मेजर लीग बेसबॉल में उनकी डिमांड होना लाजमी है. 

सम्बंधित ख़बरें

सिर्फ यही नहीं, उनकी फॉर्म भी शानदार रही है. उन्होंने मेजर लीग बेसबॉल के 2024 सीजन में 41 होम रन मारकर अपनी टीम न्यूयॉर्क यैंकीज़ को फाइनल में पहुंचाया था. और वह सबसे ज्यादा होमरन मारने के मामले में अपनी टीम के साथी ऐरन जज से ही पीछे थे. ऐसे में जब सोटो का कॉन्ट्रैक्ट यैंकीज़ के साथ खत्म हुआ तो उनके मैनेजर ने साफ कर दिया कि जो भी फ्रेंचाइजी उन्हें सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट देगी, वह उसमें शामिल हो जाएंगे.

क्या कहती हैं कॉन्ट्रैक्ट की शर्तें?
मेट्स ने फिलहाल इस कॉन्ट्रैक्ट की पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों के हवाले इस डील की कई बातें सामने आ गई हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट की सबसे अहम बात यह है कि सोटो को 15 साल तक मेट्स का हिस्सा बने रहने के लिए 76.5 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे. यानी करीब 65 अरब रुपए. जब तक यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा तब तक सोटो की उम्र 40 हो चुकी होगी. 
 

Juan Soto
जुआन सोटो अब तक न्यूयॉर्क यैंकीज़ फ्रेंचाइजी के लिए खेलते थे. (Photo/Getty)

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत मेट्स किसी अन्य टीम के साथ सोटो को ट्रेड नहीं करेगी. उन्हें 7.5 करोड़ डॉलर का साइनिंग बोनस दिया जाएगा. सोटो पांच सीजन के बाद मेट्स को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन अगर यह फ्रेंचाइजी आखिरी 10 सालों में उनकी सालाना कीमत 5.1 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर 5.5 करोड़ डॉलर कर दे तो वह इसी टीम में बने रहेंगे. मेट्स 2029 के बाद सोटो के टीम छोड़ने के विकल्प को पूरी तरह खत्म कर देगा. 

इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
पिछले साल एमएलबी के शोहेई ओहतानी ने लॉस-एंजिलस डॉजर्स फ्रेंचाइजी के साथ 70 करोड़ डॉलर की डील की थी. लेकिन उनकी 10 साल की डील के अनुसार उन्हें 2033 तक सिर्फ दो करोड़ डॉलर ही मिलेंगे. जबकि बची हुई रकम उन्हें 2034-2043 के बीच बिना ब्याज के मिलेगी. इस हिसाब से सोटो का कॉन्ट्रैक्ट ओहतानी से कई गुणा आगे है. 

देखा जाए तो रोनाल्डो और मेसी की एक मैच की कमाई और सालाना औसत कमाई अब भी सोटो से ज्यादा है, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट की रकम के मामले में वह इन दोनों खिलाड़ियों से भी आगे निकल आए हैं.