आईपीएल ( IPL) के 26 वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स (LSJ) ने मुम्बई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया. सुपर ज्वाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. उनके आईपीएल करियर का यह तीसरा शतक था. राहुल के शतक की बदौलत उनकी टीम लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए. जिसके जवाब में मुम्बई इंडियंस 20 ओवर में 181 रन ही बना पाई. मुम्बई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव ने 37 रन बनाए.
मुंबई नहीं जीत पाई है अबतक एक भी मैच
आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस अबतक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. बता दें कि मुम्बई इंडियंस की यह लगातार छठी हार है. जीत की राह तलाश रही मुंबई इंडियंस ने आज के मैच के लिए अपने टीम में बदलाव भी किया था ताकि हार के इस सूखेपन को खत्म किया जाए. प्लेइंग इलेवन में बासिल थांपी को बाहर करके वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फाबियन एलन को शामिल किया गया था लेकिन उनके बल्ले और बॉल ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. एलन ने 8 रन बनाए और 1 विकेट लिया.
केएल राहुल बने मैन ऑफ द मैच
केएल राहुल को आज के मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. राहुल ने 56 गेंदों में धुआंधार पारी खेलते हुए 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया और नाबाद पारी खेलते हुए 103 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (C), देवल्ड ब्रेविस, ईशान किशन (WC), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स और जसप्रीत बुमराह
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WC), दीपक हुड्डा, मनीष पांडे,
आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, अवेश खान, रवि बिश्नोई और दुष्मंथा चमीरा