scorecardresearch

मीराबाई चानू ने विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में जीता सिल्वर मेडल, टोक्यो 2020 के चैंपियन को हराया

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक अपने नाम किया है. मीराबाई ने टोक्यो 2020 चैंपियन चीन की होउ झिहुआ को हराकर जीता है. विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में यह उनका दूसरा पदक है.

Mirabai Chanu Mirabai Chanu
हाइलाइट्स
  • विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई का दूसरा मेडल

  • मेडल जीतने के लिए कुल 200 किलो भार उठाया

ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक जीता है. मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल को कोलंबिया में टोक्यो 2020 चैंपियन चीन की होउ झिहुआ को हराकर अपने नाम किया है. मीराबाई ने इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने के लिए संयुक्त रूप से 200 किलो वजन उठाया था. मीराबाई का यह विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरा पदक है. इसके पहले उन्होंने 2017 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 

इतना उठाया भार
मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतने के लिए कुल 200 किलो भार उठाया. वहीं होउ झिहुआ ने कुल 198 किग्रा वजन उठाया. इस बीच चीन के जियांग हुआहुआ ने 206 किग्रा संयुक्त भार उठाकर विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

धीमी रही शुरुआत

हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतने वाली स्टार भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की शुरुआत थोड़ी धीमी रही. उन्होंने स्नैच में 85 किलो वजन उठाया. दूसरे प्रयास में वह 87 किलो का भार उठाने में विफल रही. इसके बाद मीराबाई चानू ने अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंन समय रहते कुल 113 किलो का कुल भार उठाया और जियांग हुआहुआ की बराबरी कर ली. 

विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का दूसरा पदक
28 वर्षीय मीराबाई चानू का विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरा पदक है. इससे पहले वह 2017 में 194 किलो का भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता था. मीराबाई चानू के नाम 119 किलो में विश्व रिकॉर्ड है.