scorecardresearch

Champions Trophy 2025: India में मोहम्मद शमी तो Pakistan में फखर ज़मान की वापसी... चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए हुआ सभी टीमों का ऐलान, देखिए लिस्ट

Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. हर टीम ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेलेगी. ग्रुप स्टेज के अंत में हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल का रुख करेंगी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया है. आठ साल बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा. मेजबान और मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान को अपना खिताब बरकरार रखने के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश का सामना करना होगा. 

आठ टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. हर टीम ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेलेगी. ग्रुप स्टेज के अंत में हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल का रुख करेंगी. ग्रुप ए में जहां भारत के साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से होगी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें नीचे दी गई हैं:
ग्रुप ए

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदउल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नेथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग. 

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी. 

ग्रुप बी

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अताल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान. 

रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड. 

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नेथन एलिस, आरोन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉइनिस, ऐडम ज़ैम्पा.

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन.