scorecardresearch

MS Dhoni के कार कलेक्शन में शामिल हुई विंटेज लैंड रोवर-3, नीलामी में जीती कार

गुरुग्राम में बिग बॉय टॉयज के शोरूम में ऑनलाइन नीलामी में कई विंटेज मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध थे. महेंद्र सिंह धोनी ने Land Rover3 को पसंद किया और आखिरकार इसके लिए बोली जीत ली. बीबीटी के मुताबिक 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टॉक ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेचा गया था.

Land Rover Series 3 Land Rover Series 3
हाइलाइट्स
  • एक लाख रुपये से शुरू हुई बोली

  • रेयर मॉडल है धोनी की लैंडरोवर

महेंद्र सिंह धोनी और उनका गाड़ी प्रेम किसी से छुपा नहीं है. धोनी के कलेक्शन में एक से एक बेहतरीन कार हैं. अब इस कलेक्शन में एक और नाम शामिल हो गया है. धोनी के कार कलेक्शन में अब विंटेज लैंड रोवर 3 (Land Rover3) एसयूवी शामिल हो गई है. दरअसल उन्होंने पिछले महीने बिग बॉय टॉयज की तरफ से आयोजित एक नीलामी में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने यह कार जीती.

गुरुग्राम में बिग बॉय टॉयज के शोरूम में ऑनलाइन नीलामी में कई विंटेज मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध थे. महेंद्र सिंह धोनी ने Land Rover3 को पसंद किया और आखिरकार इसके लिए बोली जीत ली. बीबीटी के मुताबिक 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टॉक ऑनलाइन नीलामी के जरिए बेचा गया था. 

रेयर मॉडल है धोनी की लैंडरोवर
लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन जिसे एमएस धोनी ने नीलामी में खरीदा है वास्तव में काफी रेयर मॉडल है. कार पीले और सफेद ड्यूल-टोन फिनिश के साथ, लैंड रोवर सीरीज की अब तक की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. ब्रिटिश ऑटोमेकर ने 1971 और 1985 के बीच सीरीज 3 स्टेशन वैगन की 440,000 से अधिक इकाइयों का निर्माण किया. उस समय कार कुछ चुनिंदा इंजन विकल्पों के साथ ही उपलब्ध थी, जिसमें 2.3-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 3.5-लीटर V8 शामिल थे. ट्रांसमिशन विकल्पों की सूची में चार-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और दो-स्पीड मैनुअल ट्रांसफर केस शामिल थे.

एक लाख रुपये से शुरू हुई बोली
बिग बॉय टॉयज की नीलामी में वोक्सवैगन बीटल सहित कई अन्य कॉलेक्टिबल्स वाहन शामिल थे, जिसके लिए बोली 1 लाख रुपये से शुरू हुई और 25 लाख रुपये तक गई. इस विशेष नीलामी में कुल 19 कारों की नीलामी की गई. नीलामी में वाहनों की सूची में लैंड रोवर के अलावा रोल्स रॉयस (Rolls Roy),कैडिलैक (Cadillacs),ब्यूक्स (Buicks), शेवरले(Chevrolets),ऑस्टिन (Austin),मर्सिडीज (Mercedes)और अन्य कारें शामिल थीं जिनमें एमएस धोनी की लैंड रोवर भी शामिल है. 

धोनी की अन्य कारें
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के पास पहले से ही कुछ रॉयल कारें हैं जैसे पोर्च 911, जिसकी कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है और क्लासिक पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम जिसे उन्होंने 2020 में 68 लाख रुपये में खरीदकर अपने कलेक्शन में जोड़ा था.