
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. 14 फरवरी यानी आज नेशनल गेम्स का आखिरी दिन है. इस दौरान खिलाड़ियों में खेल भावना की मिसाल देखने को मिली. उत्तर प्रदेश और बिहार के महिला पहलवानों के बीच कुश्ती चल रही थी. इस दौरान एक खिलाड़ी जख्मी हो गई. वो उठ नहीं पा रही थी तो दूसरी खिलाड़ी उसे उठाकर इलाज के लिए ले गई.
बिहार की खिलाड़ी को गोद में उठाकर पहुंचाया-
नेशनल गेम्स में यूपी और बिहार के पहलवानों के बीच कुश्ती का मैच चल रहा था. इस दौरान यूपी की पहलवान जुलाई बिहार की पहलवान अन्नू पर भारी पड़ी. जुलाई ने अन्नू को हरा दिया. इस मैच के दौरान बिहार की पहलवान अन्नू चोटिल हो गई. खिलाड़ी इतनी बुरी तरह से चोटिल हो गई कि वो उठ भी नहीं पा रही थी. इस दौरान जुलाई ने खेल भावना दिखाया और अन्नू को उठाकर प्लेयर्स एरिया में पहुंचाया. प्लेयर्स एरिया में अन्नू का इलाज किया गया. जुलाई की खेल भावना ने दर्शकों को दिल जीत लिया. हर कोई उनकी तारीफ करने लगा.
जुलाई ने दर्ज की 10-0 से जीत-
इस मैच में यूपी की पहलवान ने 10-0 से जीत दर्ज की. जुलाई ने लगातार चार बैक रोल लगाकर जीत हासिल की. यह टेक्निकल सुपीरियोरिटी से जीत थी. इसका मतलब होता है कि एक पहलवान दूसरे पहलवान पर 10 अंकों का अंतर हासिल कर लेता है. इस हालात में माना जाता है कि दूसरा खिलाड़ी खेल में वापसी नहीं कर पाएगा और इस आधार पर खिलाड़ी को जीत दे दी जाती है.
इस मैच में टेक्निकल सुपीरियोरिटी के तहत जुलाई को जीत दी गई. जुलाई ने 10 अंकों का अंतर हासिल कर लिया. जिसके बाद मैच रोक दिया गया और जुलाई को जीत दे दी गई. इस दौरान अन्नू जख्मी हो गई और वो उठ नहीं पाई. इसके बाद जुलाई ने खेल भावना दिखाया और अन्नू को उठाकर प्लेयर्स एरिया में ले गई.
नेशनल गेम्स-
उत्तराखंड में नेशनल गेम्स चल रहा है. आज गेम्स का आखिरी दिन है. इसकी शुरुआत 28 जनवरी को हुई थी. इसमें 11354 एथलीट शामिल हुए. सर्विसेज ने सबसे ज्यादा 68 गोल्ड जीता और पहला स्थान हासिल किया. जबकि दूसरे नंबर 54 गोल्ड के साथ महाराष्ट्र रहा. तीसरे नंबर पर हरियाणा ने 48 गोल्ड मेडल जीता.
ये भी पढ़ें: