टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा. ये देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है. इनके अलावा 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है. सात कोच द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 नवंबर को सभी खिलाड़ियों और कोच को ये पुरस्कार देंगी.
इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार
अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले 25 खिलाड़ियों में सीमा पूनिया (ऐथलेटिक्स), निखत जरीन (बॉक्सिंग), एल्धोस पॉल (ऐथलेटिक्स), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), अविनाश मुकुंद साबले (ऐथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एच.एस. प्रणय (बैडमिंटन), अमित (बॉक्सिंग),भक्ति प्रदीप कुलकर्णी (शतरंज), आर. प्रग्नानंदा (शतरंज), सुशीला देवी (जुडो), विकास ठाकुर (भारोत्तोलन) और साक्षी कुमारी (कबड्डी) शामिल हैं.
द्रोणाचार्य पुरस्कार
जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुजीत मान (कुश्ती), सुमा सिद्धार्थ शिरूर (पैरा शूटिंग)
लाइफटाइम अचीवमेंट: दिनेश लाड (क्रिकेट), बिमल घोष (फुटबॉल), राज सिंह (कुश्ती)
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MACA) ट्रॉफी: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर.
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2022
ट्रांसस्टेडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, लद्दाख स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन
मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार हासिल करने वाले शरत कमल अचंता ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इस बार किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवॉर्ड या खेल रत्न से सम्मानित नहीं किया जा रहा है.