scorecardresearch

National Sports Awards: किसी को खेल रत्न तो किसी को अर्जुन अवॉर्ड, जानिए किस-किस खिलाड़ी को मिला खेल पुरस्कार

बुधवार को राष्ट्रपति भवन में National Sports Award 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सभी कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए.

Khel Ratna awrded to Sharath kamal (Photo: PTI) Khel Ratna awrded to Sharath kamal (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • अचंता शरत कमल को मिला खेल रत्न

  • 25 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरत कमल को बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया.

शरत को खेल रत्न पुरस्कार मिला तो वहीं शटलर लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, महिला मुक्केबाज निखत ज़रीन, ट्रैक और फील्ड एथलीट एल्डहोज पॉल और अविनाश सेबल सहित 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड इवेंट पारंपरिक रूप से हर साल 29 अगस्त को हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है. लेकिन पिछले साल से यह कार्यक्रम दूसरी तारीख को आयोजित किया जा रहा है. आज हम आपको बता रहे हैं स्पोर्ट्स अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट. 

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022: अचंता शरत कमल

2022 में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार: सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), एल्डोज पॉल (एथलेटिक्स), अविनाश मुकुंद साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एचएस प्रणय (बैडमिंटन), अमित (बॉक्सिंग), निखत ज़रीन ( बॉक्सिंग), भक्ति प्रदीप कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रागनानंदा (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लॉन बाउल), सागर कैलास ओवलकर (मल्लखंब), एलावेनिल वलारिवन (निशानेबाजी), ओमप्रकाश मिथरवाल (निशानेबाजी), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (भारोत्तोलन), अंशु (कुश्ती), सरिता (कुश्ती), परवीन (वुशु), मानसी गिरीशचंद्र जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरुण ढिल्लों (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल संजय पाटिल (पैरा स्विमिंग), जर्लिन अनिका जे (डेफ बैडमिंटन).

खेलों में उत्कृष्ट कोच के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2022 नियमित श्रेणी: जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा सिद्धार्थ शिरूर (पैरा निशानेबाजी), सुजीत मान (कुश्ती)

लाइफटाइम कैटेगरी: दिनेश जवाहर लाड (क्रिकेट), बिमल प्रफुल्ल घोष (फुटबॉल), राज सिंह (कुश्ती)

2022 में खेलों में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार: अश्विनी अकुंजी सी (एथलेटिक्स), धर्मवीर सिंह (हॉकी), बीसी सुरेश (कबड्डी), नीर बहादुर गुरुंग (पैरा एथलेटिक्स)

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2022: ट्रांसस्टेडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, लद्दाख स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी 2022: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर

तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार: नैना धाकड़ (लैंड एडवेंचर), शुभम धनंजय वनमाली (वाटर एडवेंचर), ग्रुप कैप्टन कुंवर भवानी सिंह सम्याल (लाइफ टाइम अचीवमेंट)

क्या मिलती है पुरस्कार राशि
खेल रत्न पिछले चार सालों की अवधि में एक खिलाड़ी द्वारा शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इसमें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक पदक और सम्मान पत्र दिया जाता है. अर्जुन पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक कांस्य प्रतिमा और सम्मान पत्र दिया जाता है.