scorecardresearch

Neeraj Chopra wins Silver: 19 साल बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को मिला मेडल, नीरज ने जीता सिल्वर

भारत ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में सिर्फ एक पदक जीता है, जिसमें अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में महिलाओं की लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था.

नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा
हाइलाइट्स
  • ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता गोल्ड

  • चौथे प्रयास में सिल्वर ले गए नीरज

टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने ओरेगन में हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. मेन्स जैवलिन थ्रो के फाइनल में चौथे ट्राई में नीरज ने 88.13 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के ये मेडल अपने नाम कर लिया. खास बात ये है कि 19 साल बाद किसी भारतीय को  विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल मिला है. इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज को वुमन्स लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. 

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता गोल्ड
वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. पीटर्स ने अपने पहले प्रयास में 90.21 मीटर फेंका और फिर अपने दूसरे प्रयास में 90.46 मीटर से बेहतर किया. इसके बाद उन्होंने अपने छठे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया. चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेज ने 88.09 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ ब्रॉन्ज  जीता, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर 86.86 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ चौथे स्थान पर रहे. 

चौथे प्रयास में सिल्वर ले गए नीरज
चोपड़ा ने फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और फिर अपने दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर दर्ज किया. उन्होंने अपने तीसरे थ्रो में सुधार किया, और 86.37 मीटर दूर भाला फेंका. हालांकि वह अभी भी मेडल के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अपने चौथे प्रयास के साथ 88.13 मीटर का थ्रो किया. वहीं उनका पांचवां और छठा प्रयास फाउल थ्रो रहा.

गोल्ड जीत कर बना देते ये रिकॉर्ड
अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत जाते तो वो मेन्स जैवलिन थ्रो में दुनिया के तीसरे नंबर के एथलीट बन जाते, जिन्होंने ओलंपिक चैंपियन के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता. फिलहाल इस फेहरिस्त में नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन (2008-09) और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले चेक रिपब्लिक के जैन ज़ेलेज़्नी का नाम शामिल है.