कांस्य पदक मैच में लक्ष्य सेन की हार के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय बैडमिंटन दल का अभियान खत्म हो गया. लक्ष्य जीत के बेहद करीब आने के बावजूद मलेशिया के ली ज़ी जिया के हाथों 21-13, 16-21, 11-21 से हार गए. आयोजन के 10वें दिन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत के पास मंगलवार को वापसी करने का मौका होगा.
इस दिन न सिर्फ नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) क्वालिफायर खेलने उतरेंगे, बल्कि विनेश फोगाट भी महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. नीरज से पहले किशोर जेना भी जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में हिस्सा लेते नजर आएंगे.
पुरुष टेबल टेनिस टीम अपने प्री-क्वार्टरफाइनल मैच से दिन की शुरुआत करेगी. किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर रेपेचेज में हिस्सा लेंगी. दिन का अंत होने से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी का सामना करेगी. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो वह अपने लिए एक पदक पक्का कर लेगी.
11वें दिन भारत के मुकाबले
दोपहर 1:30 बजे
टेबल टेनिस (Table Tennis): पुरुष टीम प्री-क्वार्टरफाइनल - हरमीत देसाई, मानव विकास ठक्कर और शरत कमल
दोपहर 1:50 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप ए - किशोर कुमार जेना
दोपहर 2:50 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): महिला 400 मीटर (रेपचेज राउंड) - किरण पहल
दोपहर 3:00 बजे
कुश्ती (Wrestling): महिला फ़्रीस्टाइल राउंड ऑफ़ 16 (50 किग्रा वर्ग) - विनेश फोगाट
दोपहर 3:20 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): पुरुष जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन ग्रुप बी - नीरज चोपड़ा
शाम 4:20 बजे
कुश्ती (Wrestling): महिला फ़्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग क्वार्टरफ़ाइनल (क्वालीफाई करने पर) - विनेश फोगाट
रात 10:25 बजे
कुश्ती (Wrestling): महिला फ़्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग सेमीफ़ाइनल (क्वालीफाई करने पर) - विनेश फोगाट
रात 10:30 बजे
हॉकी (Hockey): पुरुष हॉकी सेमी फ़ाइनल - भारत बनाम जर्मनी