गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर दमदार वापसी की है. नीरज ने दोहा डायमंड लीग 2024 में 88.36 मीटर भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया है. नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला थ्रो फाऊल रहा. लेकिन छठे थ्रो में नीरज ने 88.36 मीटर दूर भाला फेंका और सिर्फ 0.02 मीटर से पहला स्थान चूक गए. बता दें कि नीरज दूसरे तो किशोर जेना इस लीग में नौवें स्थान पर रहे. वहीं पहले स्थान पर चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच और तीसरे स्थान पर एंडरसन पीटर्स रहे.
टॉप 3 में कांटे की टक्कर
जैकब वाडलेच | नीरज चोपड़ा | एंडरसन पीटर्स | |
पहला प्रयास | 85.87 मीटर | फाउल | 80.68 मीटर |
दूसरा प्रयास | 86.93 मीटर | 84.93 मीटर | 85.75 मीटर |
तीसरा प्रयास | 88.38 मीटर | 86.24 मीटर | फाउल |
चौथा प्रयास | 84.04 मीटर | 86.18 मीटर | 82.89 मीटर |
पांचवा प्रयास | फाउल | 82.28 मीटर | 85.08 मीटर |
छठा प्रयास | फाउल | 88.36 मीटर | 86.62 मीटर |
पहले नंबर पर रहे वादलेच का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 88.38 मीटर रहा. वहीं नीरज 88.36 मीटर के साथ दूसरे और 86.62 मीटर के साथ दो बार के विश्व चैंपियन पीटर्स तीसरे नंबर पर रहे. कड़ी मेहनत के बाद भी इस बार नीरज चोपड़ा 90 मीटर दूर तक भाला नहीं फेंक पाए. हालांकि उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को एक दिन जरूर हासिल कर लेंगे. बता दें कि स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर दूर फेंका था जो कि उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ भी है.
नीरज ने क्या कहा ?
दूसरे स्थान पर आने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैंने 88 मीटर से ज्यादा फेंका है और मैं परिणाम से खुश हूं लेकिन अपने प्रयास से संतुष्ट नहीं हूं. मुझे और मेहनत करने की जरूरत है और आगे मैं इससे बेहतर करूंगा और 90 मीटर से दूर फेंकने का प्रयास करूंगा. डायमंड लीग में 3 बार पहले स्थान रहे जैकब की तारीफ करते हुए नीरज ने कहा कि “जैकब के साथ कंपटीशन करना हमेशा अच्छा लगता है. वह एक अच्छा दोस्त है और मैं उसके प्रयास की तारीफ करता हूं.
टॉप-5 खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो
जैकब वाडलेज: 88.38 मीटर
नीरज चोपड़ा: 88.36 मीटर
एंडरसन पीटर्स: 85.75 मीटर
ओलिवर हेलैंडर: 83.99 मीटर
एंड्रियन मार्डारे: 81.33 मीटर