Novak Djokovic Net Worth 2022: दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Tennis Player Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलियन ओपन में लेने पहुंचे थे लेकिन, इतने बड़े खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश देने से ही इनकार कर दिया गया. जोकोविच को मेलबर्न हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया और उसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि वो ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के नियमों को पूरा नहीं करते हैं. इतने बड़े खिलाड़ी के लिए यह हैरानी की बात थी. हालांकि, उन्होंने इस फैसले के खिलाफ स्थानीय कोर्ट की शरण ली.
34 साल के जोकोविच रिकॉर्ड नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का खिताब जीत चुके हैं. लेकिन, वीजा रद्द होने के बाद 17 जनवरी से शुरू होने जा रहे पहले ग्रैंडस्लैम में उनका खेलना अब काफी मुश्किल है. जोकोविच फिलहाल रोजर फेडरर और राफेल नडाल के साथ सर्वाधिक पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही वह केवल अपने खेलने को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी दौलत-शोहरत को लेकर भी सुर्खियों में रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
जोकोविच के पास है खुद का प्राइवेट जेट
खिलाड़ियों के पास दौलत-शोहरत किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती. विश्व में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास आलीशान घर और गाड़ियां होती हैं. जिनकी आम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते. इनमें से एक हैं 34 साल के नोवाक जोकोविच, जोकि प्राइवेट जेट के मालिक हैं.
दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट्स हैं जोकोविच
जी हां, फोर्ब्स के मुताबिक जोकोविच दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट्स में से एक हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 1635 करोड़ रुपये है. स्पोर्ट्स वियर दिग्गज लेकोस्टा की स्पॉन्सरशिप से ही उन्हें हर साल 67 करोड़ रुपये मिलते हैं. नकी कमाई ईनामी राशि के अलावा विज्ञापनों से भी है.
सबसे अधिक पुरस्कार राशि जीतने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के एक रिफ्यूजी होटल में रहने को मजबूर नोवाक जोकोविच ने 2011 में एक सीजन में सबसे अधिक पुरस्कार राशि जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही पिछले साल जुलाई 2021 में पहली बार उनके करियर की कमाई 150 मिलियन डॉलर से ऊपर रही. उन्होंने कई बड़े ब्रांड के साथ बड़ी डील भी की है.
ये भी पढ़ें: