19 अप्रैल, 1971 ये वो दिन है, जिस दिन भारत ने वेस्टइंडीज को उन्हीं की जमीन पर मात दी थी. भारतीय क्रिकेट टीम ने 1970-71 क्रिकेट सत्र के दौरान वेस्ट इंडीज का दौरा किया. उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेले, जिसमें भारत ने 1-0 से सीरीज जीती थी.
वेस्टइंडीज को उन्हीं की धरती पर दी मात
1971 की सीरीज को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में लैंडमार्क सीरीज माना जाता है. दरअसल 1969 के बाद 1970 में भारत ने एक भी मैच नहीं जीता था. फिर 1971 में टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया, और पहली बार वेस्टइंडीज को न सिर्फ उनकी धरती पर हराया बल्कि सीरीज भी जीती.
सुनील गावस्कर का शानदार डेब्यू
इस सीरीज में जो नाम सबसे ज्यादा उभर कर आया वो था बल्लेबाज सुनील गावस्कर का. इस मैच से सुनील गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था. इस सीरीज में उन्होंने 4 टेस्ट शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था. चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में उन्होंने 774 रन बनाए थे. खास बात ये है उस समय वेस्टइंडीज टीम भी कोई मामूली टीम नहीं थी, क्योंकि उस टीम में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी थे.
इस सीरीज में लिटिल मास्टर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर का प्रभाव इतना ज्यादा था कि टीम इंडिया के वेस्टइंडीज से वापस आने के बाद केलिप्सो सिंगर विलार्ड हैरिस ने सुनील गावस्कर पर एक गाना भी बनाया था. जिस गाने के बोल कुछ ऐसे थे.
"ए लवली डे फॉर क्रिकेट, ब्लू स्काई एंड जेंटल ब्रीज
द इंडियंस आर अवेटिंग नाउ, टू प्ले द वेस्टइंडीज ...
द क्रिकेटर्स कम ऑन द फील्ड, दे ऑल लुक वेरी स्मार्ट ...
ईरापल्ली प्रसन्ना, जीजीभॉय एंड वाडेकर ...
इट वाज गावस्कर,
द रियल मास्टर,
जस्ट लाइक अ वॉल,
वी कुडन्ट आउट गावस्कर एट ऑल, नॉट एट ऑल,
यू नो द वेस्टइंडीज कुडन्ट आउट गावस्कर एट ऑल ..."