scorecardresearch

IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन है जारी... महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस क्लब में Manish Pandey भी शामिल, इंडियन प्रीमियर लीग के हर संस्करण में खेलने वाले हैं ये चौथे खिलाड़ी 

Indian Premier League: मनीष पांडे अब इंडियन प्रीमियर लीग के सभी 18 सीजन में खेल चुके हैं और विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. मनीष आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. 

Virat Kohli, MS Dhoni, Rohit Sharma and Manish Pandey (File Photo: PTI) Virat Kohli, MS Dhoni, Rohit Sharma and Manish Pandey (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं मनीष पांडे

  • आईपीएल में विराट कोहली अभी तक खेले हैं सिर्फ RCB के लिए 

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल (IPL) के अभी तक कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं. इस बार 18वां सीजन खेला जा रहा है. इस बार आईपीएल में चार ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने IPL के हर संस्करण में खेले हैं. इसमें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद मनीष पांडे (Manish Pandey) का नाम भी जुड़ गया है. मनीष आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. 

आपको मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कुल सात ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके नाम IPL के सभी सीजन में खेलने का रिकॉर्ड्स था. शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साहा के रिटायर होने के बाद आईपीएल 2025 में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या घटकर 4 रह गई है.  

एमएस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी यानी एमएस धोनी साल 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का भी प्रतिनिधित्व किया है. माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स कुल पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. एमएस धोनी आईपीएल 2025 में भी चेन्नई के लिए खेल रहे हैं.

सम्बंधित ख़बरें

रोहित शर्मा
क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2008 में ही डेब्यू किया था. रोहित शर्मा इस साल भी मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं. वह इस टीम से साल 2011 में जुड़े थे. इससे पहले वह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे. रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस आईपीएल की पांच बार विजेता रह चुकी है.

विराट कोहली
किंग विराट कोहली आईपीएल के आगाज यानी आईपीएल 2008 से खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल के सभी सीजन में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ही खेला है.  आईपीएल 2025 में भी विराट आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.

मनीष पांडे
आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2025 तक लगातार मनीश पांडे खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 में मनीष पांडे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. वह केकेआर के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.  मनीष पांडे के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. वह इंडियन प्रीमयर लिग में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. 

ये खिलाड़ी 2008 से आईपीएल का हिस्सा... लेकिन हर सीजन में नहीं खेले
हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में भी बता रहे हैं, जो आईपीएल की शुरुआत यानी साल 2008 से लेकर आईपीएल 2025 तक हिस्सा रहे हैं लेकिन हर सीजन में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. ये खिलाड़ी हैं रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और स्वप्निल सिंह. आर अश्विन ने आईपीएल 2008 में जुड़े थे लेकिन उन्हें उस साल एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें आईपीएल 2009 में खेलने का मौका मिला. आईपीएल 2017 में भी अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला था. 

इसी तरह अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2008 में जुड़ गए थे. वह उस समय मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन उन्हें आईपीएल 2010 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. रविंद्र जडेजा आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. उन्हें आईपीएल 2010 में खेलने का मौका नहीं मिला था. स्वप्निल सिंह आईपीएल 2008 का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें आईपीएल 2016 में खेलने का मौका मिल पाया. इशांत शर्मा की बोली आईपीएल 2008 में भी लगी थी और 2024 में भी लेकिन वह आईपीएल 2012, 2018 और 2022 में नहीं खेले थे. ऋद्धिमान साहा अब तक हर एक आईपीएल सीजन खेले हैं. हालांकि आईपीएल 2025 में वह नहीं खेल रहे हैं.