scorecardresearch

IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त... जानिए किस खिलाड़ी ने किया कमाल

अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज का आगाज किया है.  बता दें कि अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहले मुकाबले को 143 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 

IND W vs SA W (Photo-PTI) IND W vs SA W (Photo-PTI)

एक तरफ जहां टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी धूम मचा रही है.इन दिनों क्रिकेट फैंस को डबल एंटरटेनमेंट मिल रहा है. वर्ल्ड कप में जहां भारत अपने ग्रुप स्टेज के 4 में से 3 मैच जीतकर शान से सुपर-8 में पहुंची है तो वहीं महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे में हराकर सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. 

स्मृति मंधाना का शानदार शतक 

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 16 जून रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.  भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित  50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए. टीम को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में जल्द ही लग गया. इसके बाद स्मृति मंधाना ने टीम को संभाला और 127 गेंदों पर शानदार 117 रन बनाए. बता दें कि  मंधाना ने दो साल बाद अपना इंटरनेशनल शतक लगाया है. मंधाना के अलावा सबसे ज्यादा दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. बता दें कि मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सम्बंधित ख़बरें

अफ्रीका की करारी हार

266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 4 रन के स्कोर पर लगा. इसके बाद बल्लेबाज आते गए और जाते गए. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा सिनालो जाफ्ता 27 रन बनाकर नाबाद रहीं. बता दें कि अफ्रीका की पूरी टीम 37.4 ओवर में 122 रन पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आशा शोभना ने 4 विकेट चटकाए. बता दें कि आशा शोभना का यह डेब्यू मैच था और अपने पहले ही मैच में आशा ने कमाल कर दिखाया. मंधाना की शानदार बल्लेबाजी और शोभना की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 143 रनों से अपने नाम कर लिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान),ऋचा घोष (विकेट कीपर), दयालन हेमलता , स्मृति मंधाना , शेफाली वर्मा,  जेमिमा रोड्रिग्स , राधा यादव, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह,  दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर 

साउथ अफ्रीका : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर),तज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन,एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजाने काप्प,  नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, नोंडुमिसो शंगासे, मसाबाटा क्लास