scorecardresearch

Paris Olympic Day 13 India Schedule: एक बार फिर इतिहास रचेंगे नीरज चोपड़ा! जानिए दूसरे एथलीट्स का क्या रहेगा शेड्यूल

Paris Olympic Day 13 India Schedule: आज पूरे देश की निगाहें नीरज चोपड़ा पर होंगी क्योंकि टोक्यो खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गुरुवार (8 अगस्त) को पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बार फिर इतिहास रचने को उतरेंगे.

Neeraj Chopra Neeraj Chopra

टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर इतिहास बनाने उतरेंगे. नीरज गुरुवार को पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में कंपीट करेंगे. अगर वह स्वर्ण पदक, या कोई भी पदक हासिल कर लेता है, तो इतिहास रच देंगे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम जब गोल्ड मेडल के प्ले-ऑफ में स्पेन से भिड़ेगी तो उनका लक्ष्य ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पोडियम स्थान हासिल करना होगा.

गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में भारत का 13वें दिन का शेड्यूल इस तरह है:

गोल्फ
12:30 PM: अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 में 

सम्बंधित ख़बरें

एथलेटिक्स  
2:05 PM: ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड में 

कुश्ती 
2:30 PM: अमन सहरावत बनाम व्लादिमीर एगोरोव (उत्तरी मैसेडोनिया) पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में राउंड ऑफ 16 

2:30 PM: महिलाओं के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 में अंशू मलिक बनाम हेलेन लुईस मारौलिस (यूएसए) 

4:20 PM: पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टरफाइनल में अमन सहरावत (अगर योग्य हैं) 

4:20 PM: महिलाओं के 57 किग्रा में अंशू मलिक फ़्रीस्टाइल क्वार्टरफ़ाइनल (अगर योग्य है) 

हॉकी 
5:30 PM: पुरुषों के कांस्य पदक मैच में भारत बनाम स्पेन 

कुश्ती 
9:45 PM: पुरुषों के 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल सेमीफ़ाइनल में अमन सहरावत (यदि योग्य हैं) 

10:25 PM: महिलाओं के 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल में अंशू मलिक सेमीफ़ाइनल (यदि योग्य हो) 

एथलेटिक्स 
11:55 PM: पुरुष भाला फेंक फ़ाइनल में नीरज चोपड़ा