scorecardresearch

Paris Olympics 2024 Schedule: Hockey से लेकर Boxing तक, जानिए ओलंपिक के चौथे दिन क्या होगा भारत का शेड्यूल

पुरुषों के शूटिंग ट्रैप इवेंट के क्वालीफिकेशन चरण में पृथ्वीराज टोंडइमान प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे. राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह की जोड़ी महिलाओं के ट्रैप इवेंट के क्वालीफायर्स खेलेगी. नौकायन में बलराज पंवर सिंगल स्कल्स के क्वार्टरफाइनल्स खेलेंगे.

Paris: India's captain Harmanpreet Singh celebrates with teammates after scoring a goal during the match between India and Argentina. (Photo/PTI) Paris: India's captain Harmanpreet Singh celebrates with teammates after scoring a goal during the match between India and Argentina. (Photo/PTI)

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) के तीसरे दिन अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में महज 0.8 के स्कोर के अंतर से चूकने के कारण चौथे पायदान पर रहे और मेडल से चूक गए. इससे मालूम होता है कि जिन खेलों में दुनियाभर के हजारों एथलीट अपनी उम्मीदें लेकर उतरते हैं, वे खेल अपनी गलाकाट प्रतियोगिताओं के कारण कभी-कभी कितने क्रूर हो जाते हैं.

ऐसी ही गलाकाट प्रतियोगिताओं में से एक में मेडल जीतने की उम्मीद लेकर भारत के सरबजोत सिंह और मनु भाकर मंगलवार को उतरेंगे. यह जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत का परचम लहराने उतरेगी. एकल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु अगर यहां जीतने में सफल रहती हैं तो वह एक ओलंपिक आयोजन में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी. 

चौथे दिन उतरेंगे कौन-कौन? 
पुरुषों के शूटिंग ट्रैप इवेंट के क्वालीफिकेशन चरण में पृथ्वीराज टोंडइमान प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे. राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह की जोड़ी महिलाओं के ट्रैप इवेंट के क्वालीफायर्स खेलेगी. नौकायन में बलराज पंवर सिंगल स्कल्स के क्वार्टरफाइनल्स खेलते नजर आएंगे. अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम आयरलैंड का मुकाबला करेगी. 

सम्बंधित ख़बरें

मुक्केबाजी में अमित पंघाल, प्रीति पवार और जैस्मीन लंबोरिया अपने-अपने मुकाबलों में उतरेंगे. बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल प्रतियोगिता के ग्रुप स्टेज में खेलती नजर आएगी. तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल के ग्रुप स्टेज में उतरेंगी. 

चौथे दिन का पूरा शेड्यूल
दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग: पुरुषों का ट्रैप क्वालीफिकेशन- पृथ्वीराज टोंडिमन
शूटिंग: महिला का ट्रैप क्वालीफिकेशन- राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह

दोपहर 01:00 बजे - मेडल राउंड
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम - मनु भाकर, सरबजोत सिंह

दोपहर 01:40 बजे
नौकायन: पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टरफाइनल- बलराज पंवार

शाम 4:45 बजे
हॉकी: भारत बनाम आयरलैंड (पूल-बी)

शाम 5:14 बजे
तीरंदाज़ी: महिला रिकर्व एकल राउंड ऑफ़ 32 - अंकिता भक्त

शाम 5:27 बजे
तीरंदाजी: महिला रिकर्व एकल राउंड ऑफ 32 - भजन कौर

शाम 5:30 बजे
बैडमिंटन: पुरुष युगल ग्रुप चरण - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम मुहम्मद रियान अर्दियांतो/फजर अल्फियान (इंडोनेशिया)

शाम 5:53 बजे
तीरंदाज़ी: महिला रिकर्व व्यक्तिगत राउंड ऑफ़ 32 (क्वालीफाई करने पर) - अंकिता भक्त/भजन कौर

शाम 6:20 बजे
बैडमिंटन: महिला युगल ग्रुप चरण - तनीषा क्रैस्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम सेत्याना मापासा/एंजेला यू (इंडोनेशिया)

शाम 7:00 बजे
शूटिंग: पुरुषों का ट्रैप फ़ाइनल (क्वालीफाई करने पर) - पृथ्वीराज टोंडइमन

शाम 7:16 बजे
मुक्केबाजी: पुरुषों की 51 किग्रा कैटेगरी, प्री-क्वार्टरफाइनल - अमित पंघाल

रात 9:24 बजे
मुक्केबाजी: महिलाओं की 57 किग्रा कैटेगरी, राउंड ऑफ 32 - जैस्मीन 

रात 10:46 बजे
तीरंदाजी: पुरुष रिकर्व एकल राउंड ऑफ़ 32 - धीरज बोम्मदेवरा

रात 11:25 बजे
तीरंदाज़ी: पुरुष रिकर्व एकल प्री-क्वार्टरफाइनल (क्वालीफाई करने पर) - धीरज बोम्मदेवरा

आधी रात के बाद 1:22 बजे (31 जुलाई)
मुक्केबाजी: महिलाओं की 54 किग्रा कैटेगरी प्री-क्वार्टरफाइनल - प्रीति पवार