scorecardresearch

Paris Olympics 2024 Schedule: Badminton के लिए करो या मरो का दिन, जानिए पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का पांचवां दिन भारतीय बैडमिंटन के लिए करो या मरो का दिन होगा. पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय सहित तीनों एकल खिलाड़ी अपने-अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलते नजर आएंगे. दिन का इकलौता मेडल इवेंट शूटिंग में होगा.

 PV Sindhu PV Sindhu
हाइलाइट्स
  • पांचवें दिन शूटिंग में एकमात्र मेडल इवेंट

  • अब तक दो ब्रॉन्ज जीत चुका भारत

फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों (Paris Olympics 2024) के चौथे दिन मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ब्रॉन्ज पर निशाना लगाकर भारत को उसका दूसरा मेडल जिता दिया. आने वाले दिनों में भारत अपनी पदक तालिका में कुछ और पदक जोड़ना चाहेगा और इसमें बैडमिंटन खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

आयोजन के पांचवें दिन बुधवार को लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और पीवी सिंधु सहित तीन शटलर करो या मरो मुकाबले खेलेंगे. इस बीच, महिला ट्रैप शूटरों के पास फाइनल में पहुंचकर मेडल जीतने का मौका होगा. बात करें मुक्केबाजी की तो यहां लवलीना बोर्गोहेन प्री-क्वार्टरफाइनल में हिस्सा लेती नजर आएंगी. अमित पंघाल के बाहर होने के बाद पुरुष मुक्केबाजी की उम्मीदें निशांत देव के ऊपर टिकी होंगी. 

पांचवें दिन ये मुकाबले

सम्बंधित ख़बरें

दोपहर 12:30 बजे
शूटिंग: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी (क्वालीफिकेशन) - ऐश्वर्य प्रताप सिंह और स्वप्निल कुसाले
शूटिंग: महिला ट्रैप (क्वालीफिकेशन)- राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह

दोपहर 12:50 बजे
बैडमिंटन: महिला एकल ग्रुप चरण - पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टीन कुऊबा (एस्टोनिया)

दोपहर 01:24 बजे 
नौकायन: पुरुष एकल स्कल्स सेमीफ़ाइनल - बलराज पंवार

दोपहर 01:40 बजे 
बैडमिंटन: पुरुष एकल ग्रुप चरण - लक्ष्य सेन बनाम जॉनथन क्रिस्टी (इंडोनेशिया)

दोपहर 01:58 बजे 
घुड़सवारी: ड्रेसेज एकल ग्रुप स्टेज - अनुश अग्रवाल

दोपहर 02:30 बजे 
टेबल टेनिस: महिला एकल राउंड ऑफ 32 - श्रीजा अकुला

दोपहर 03:50 बजे 
मुक्केबाजी: महिला प्री-क्वार्टरफाइनल (75 किग्रा) - लवलीना बोर्गोहेन

दोपहर 03:56 बजे 
तीरंदाजी: महिला रिकर्व एकल स्पर्धा राउंड ऑफ 64- दीपिका कुमारी

शाम 04:35 बजे 
तीरंदाजी: महिला रिकर्व एकल स्पर्धा राउंड ऑफ 32 - दीपिका कुमारी (क्वालीफाई करने पर)

शाम 07:00 बजे - मेडल इवेंट
शूटिंग: महिला ट्रैप फ़ाइनल - राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह (क्वालीफाई करने पर)

रात 08:30 बजे
टेबल टेनिस महिला एकल प्री-क्वार्टरफाइनल - मनिका बत्रा

रात 09:28 बजे 
तीरंदाज़ी: पुरुष रिकर्व एकल स्पर्धा राउंड ऑफ 64 - तरूणदीप राय

रात 10:07 बजे
तीरंदाज़ी: पुरुष रिकर्व एकल स्पर्धा राउंड ऑफ 32 - तरूणदीप राय (क्वालीफाई करने पर)

रात 11:00 बजे
बैडमिंटन: पुरुष एकल ग्रुप स्टेज- एचएस प्रणॉय बनाम ले फत डुक (वियतनाम)

रात 12:43 बजे (1 अगस्त)
मुक्केबाजी: पुरुष 71 किग्रा प्री-क्वार्टरफाइनल - निशांत देव