scorecardresearch

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक का आगाज आज, किस दिन और कौन भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, नोट कर लीजिए आप

Indias Schedule at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से किया. भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया और टॉप-4 में रहते हुए क्वार्टर फाइनल में एंट्री की. पुरुष टीम ने भी दमदार प्रदर्शन कर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. 

 Paris Olympics 2024 Paris Olympics 2024
हाइलाइट्स
  • भारत के 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक में ले रहे हिस्सा 

  • कुल 16 खेलों में आजमाएंगे अपनी किस्मत

India at Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympics) का आगाज आज यानी 26 जुलाई 2024 को फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस में होगा. इसका समापन 11 अगस्त 2024 को होगा.  वैसे तो 25 जुलाई से ही ओलंपिक इवेंट्स की शुरुआत हो गई है. इसी कड़ी में भारत ने अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से किया. हालांकि पेरिस ओलंपिक-2024 (Paris Olympics 2024) की आधिकारिक रूप से शुरुआत 26 जुलाई से होगी. इसी दिन ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के साथ ओलंपिक खेलों का आगाज होगा. 

कब होगी ओपनिंग सेरेमनी 
आपको मालूम हो कि भारत और फ्रांस के समय में साढ़े तीन घंटे का अंतर है. इंडिया के समय से फ्रांस 3 घंटे 30 मिनट पीछे है. पेरिस में ओपनिंग सेरेमनी शाम के 7:30 बजे से होगा लेकिन ये ओपनिंग सेरेमनी भारत में स्थानीय समय के अनुसार रात 11 बजे से देखी जा सकेगी. भारत के कुल 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट हैं. कुल 16 खेलों में हमारे देश के एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे. भारत के पास पदक जीतने का पहला मौका 27 जुलाई 2024 को होगा.

तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में भारतीय टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 25 जुलाई को अपने अभियान का आगाज तीरंदाजी से किया. भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया और टॉप-4 में रहते हुए क्वार्टर फाइनल में एंट्री की. महिला टीम के बाद मेंस आर्चरी टीम रैंकिंग राउंड में मैदान में उतरी. मेंस टीम ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

सम्बंधित ख़बरें

भारत टीम के तौर पर तीसरे स्थान पर रहा. तरुणदीप राय चौथे, धीरज बोम्मादेवरा 14वें और प्रवीण जाधव 39वें नंबर पर रहे. दीपिका कुमारी समेत भजन कौर और अंकिता भक्त ने वुमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया. भारत की अंकिता भक्त देश की टॉपर रहीं. उन्होंने 666 का स्कोर किया और रैंकिंग राउंड को नंबर 11 पर खत्म किया. भजन कौर 22वें स्थान पर रहीं. उनका स्कोर 659 था. दीपिका कुमारी ने 658 अंक के साथ 23वां स्थान हासिल किया. टीम रैंकिंग के हिसाब से भारत ने इस राउंड को चौथे स्थान पर खत्म किया. 

पेरिस ओलंपिक में कब और कौन से भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे मैच 
27 जुलाई
बैडमिंटन: पुरुष एकल समूह चरण में एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन, महिला एकल में पीवी सिंधु, पुरुष युगल समूह चरण में सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, महिला युगल समूह चरण में तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा.
रोइंग: पुरुष एकल स्कल्स हीट्स में बलराज पंवार.
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वॉलिफिकेशन में संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल.
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वॉलिफिकेशन में सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा.
टेनिस: पहला दौर मैच पुरुष एकल में सुमित नागल, पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी.
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वॉलिफिकेशन में रिदम सांगवान, मनु भाकर. 
टेबल टेनिस: पुरुष एकल में शरथ कमल और हरमीत देसाई. महिला एकल में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला. 
बॉक्सिंग: महिला 54 किग्रा भार वर्ग में प्रीति पवार, राउंड ऑफ 32 
हॉकी: पुरुष ग्रुप बी में भारत बनाम न्यूजीलैंड.

28 जुलाई
बैडमिंटन: पुरुष एकल ग्रुप चरण (एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन), महिला एकल ग्रुप चरण (पीवी सिंधु), पुरुष युगल ग्रुप चरण (सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी), महिला युगल ग्रुप चरण (तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा) 
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफिकेशन (एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल) 
तीरंदाजी: महिला टीम राउंड ऑफ 16 (दीपिका कुमार, अंकिता भक्त, भजन कौर) 
रोइंग: पुरुष सिंगल स्कल्स रिपेचेज (बलराज पंवार) 
टेबल टेनिस: पुरुष सिंगल (शरथ कमल, हरमीत देसाई). महिला सिंगल (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला) राउंड ऑफ 64. 
मुक्केबाजी: पुरुष 51 किग्रा भार वर्ग (अमित पंघाल) राउंड ऑफ 32.
तैराकी: पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स (श्रीहरि नटराज), महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स (धिनिधि देसिंघु)
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालीफिकेशन (संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता)
मुक्केबाजी: पुरुष 71 किग्रा (निशांत देव) राउंड ऑफ 32. 
टेनिस: पहले राउंड के मैच, पुरुष एकल (सुमित नागल), पुरुष युगल (रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी) 
मुक्केबाजी: महिला 50 किग्रा (निकहत जरीन) राउंड ऑफ 32.

29 जुलाई
बैडमिंटन: पुरुष एकल समूह चरण (एच एस प्रणय, लक्ष्य सेन), महिला एकल समूह चरण (पीवी सिंधु), पुरुष युगल समूह चरण (सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी), महिला युगल समूह चरण (तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा)
शूटिंग: ट्रैप पुरुष क्वॉलिफिकेशन (पृथ्वीराज टोंडैमन)
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन (सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा, मनु भाकर, रिदम सांगवान) 
तीरंदाजी: पुरुष टीम राउंड ऑफ 16 (बी. धीरज, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव) 
टेबल टेनिस: पुरुष सिंगल (शरथ कमल, हरमीत देसाई). महिला सिंगल (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला) राउंड ऑफ 64 और 32. 
हॉकी: पुरुष समूह बी, भारत बनाम अर्जेंटीना.

30 जुलाई
बैडमिंटन: पुरुष एकल समूह चरण (एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन), महिला एकल समूह चरण (पीवी सिंधु), पुरुष युगल समूह चरण (सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी), महिला युगल समूह चरण (तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा)
शूटिंग: ट्रैप पुरुष क्वॉलिफिकेशन (पृथ्वीराज टोंडैमन). ट्रैप महिला क्वॉलिफिकेशन (राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह). 
टेबल टेनिस: पुरुष एकल (शरथ कमल, हरमीत देसाई), महिला एकल (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला) राउंड ऑफ 32. 
घुड़सवारी: ड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 1 (अनुष अग्रवाल)
तीरंदाजी: पुरुष व्यक्तिगत (बी. धीरज, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव) राउंड ऑफ 64. महिला व्यक्तिगत (दीपिका कुमारी अंकिता भक्त, भजन कौर) राउंड ऑफ 64. 
मुक्केबाजी: महिलाओं का 57 किग्रा (जैस्मीन लेम्बोरिया) राउंड ऑफ 32. 
हॉकी: पुरुषों का ग्रुप बी, भारत बनाम आयरलैंड 

31 जुलाई
बैडमिंटन: पुरुषों का एकल ग्रुप चरण (एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन), महिलाओं का एकल ग्रुप चरण (पीवी सिंधु), पुरुषों का युगल ग्रुप चरण (सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी), महिलाओं का युगल ग्रुप चरण (तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा)
निशानेबाजी: 50 मीटर राइफल 3 पोज़. पुरुषों की क्वॉलिफिकेशन (ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले) 
शूटिंग: ट्रैप महिलाओं की क्वॉलिफिकेशन (राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह) 
घुड़सवारी: ड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 1 (अनुष अग्रवाल).
टेबल टेनिस: पुरुषों की एकल (शरथ कमल, हरमीत देसाई) और महिलाओं की एकल (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला) 
मुक्केबाजी: महिलाओं का 75 किग्रा प्रारंभिक राउंड (लवलीना बोरगोहेन). 

1 अगस्त
एथलेटिक्स: पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक (अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत बिष्ट), महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक (प्रियंका गोस्वामी) 
गोल्फ: पुरुषों का राउंड 1 (गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा) 
हॉकी: पुरुष ग्रुप बी, भारत बनाम बेल्जियम. | 
शूटिंग: 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला क्वॉलिफिकेशन (सिफ्त कौर समरा, अंजुम मौदगिल) 
नौकायन: पुरुष डिंगी रेस 1|2 (विष्णु सरवनन), महिला डिंगी रेस 1|2 (नेत्रा कुमानन) 

2 अगस्त
गोल्फ: पुरुष राउंड 2 (गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा)
शूटिंग: 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन प्रिसिजन (मनु भाकर, ईशा सिंह), स्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन (अनंतजीत सिंह नरुका)
जूडो: महिला 78+ किग्रा प्रारंभिक राउंड (तुलिका मान)
शूटिंग: 25 मीटर पिस्टल महिला क्वॉलिफिकेशन रैपिड (मनु भाकर, ईशा सिंह) नौकायन: महिला डिंगी रेस 3|4 (नेत्रा कुमानन). पुरुष डिंगी रेस 3|4 (विष्णु सरवनन)
हॉकी: पुरुष ग्रुप बी, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया. 
एथलेटिक्स: महिलाओं की 5000 मीटर राउंड 1 (पारुल चौधरी, अंकिता ध्यानी), पुरुषों की शॉट पुट क्वॉलिफिकेशन (तजिंदरपाल सिंह तूर) 

3 अगस्त
गोल्फ: पुरुष राउंड 3 (शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर)
शूटिंग: स्कीट पुरुष क्वॉलिफिकेशन (अनंतजीत सिंह नरुका), स्कीट महिला क्वॉलिफिकेशन (माहेश्वरी चौहान)
नौकायन: पुरुषों की डिंगी रेस 5|6 (विष्णु सरवनन), महिलाओं की डिंगी रेस 5|6 (नेत्रा कुमानन)

4 अगस्त
गोल्फ: पुरुषों का राउंड 4 (शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर)
शूटिंग: 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों का क्वालिफिकेशन, स्टेज 1 (अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्ध), स्कीट महिलाओं का क्वालिफिकेशन (माहेश्वरी चौहान)
एथलेटिक्स: महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 (पारुल चौधरी), पुरुष लॉन्ग जंप क्वॉलिफिकेशन (जेसविन एल्ड्रिन)
नौकायन: पुरुषों की डिंगी रेस 7|8 (विष्णु सरवनन), महिलाओं की डिंगी रेस 7|8 (नेत्रा कुमानन)
निशानेबाजी: 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों का क्वाल, स्टेज 2 (अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्ध)

5 अगस्त
शूटिंग: स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन (अनंतजीत सिंह नरुका, महेश्वरी चौहान) 
एथलेटिक्स: महिला 400 मीटर राउंड 1 (किरण पहल) 
सेलिंग: महिला डिंगी रेस 9|10 (नेत्रा कुमानन), पुरुष डिंगी रेस 9|10 (विष्णु सरवनन) 
कुश्ती: महिलाओं का 68 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 (निशा दहिया)
एथलेटिक्स: पुरुषों का 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 (अविनाश साबले)

6 अगस्त
एथलेटिक्स: पुरुषों की भाला फेंक क्वॉलिफिकेशन (नीरज चोपड़ा, किशोर जेना) 
कुश्ती: महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 (विनेश फोगट)

7 अगस्त
एथलेटिक्स: मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले (सूरज पंवार, प्रियंका गोस्वामी)
गोल्फ: महिला राउंड 1 (अदिति अशोक, दीक्षा डागर)
एथलेटिक्स: पुरुष हाई जंप क्वॉलिफिकेशन (सर्वेश कुशारे). महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 (ज्योति याराजी). महिला भाला फेंक क्वॉलिफिकेशन (अन्नू रानी) 
कुश्ती: महिला 53 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 (अंतिम पंघाल)
एथलेटिक्स: पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वॉलिफिकेशन (प्रवीण चित्रावेल, अब्दुल्ला अबूबकर)
भारोत्तोलन: महिलाओं का 49 किग्रा (मीराबाई चानू)

8 अगस्त
गोल्फ: महिला राउंड 2 (अदिति अशोक, दीक्षा डागर)
कुश्ती: पुरुष 57 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 (अमन सेहरावत), महिला 57 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 (अंशु मलिक) 

9 अगस्त
गोल्फ: महिलाओं का राउंड 3 (अदिति अशोक, दीक्षा डागर ) 
एथलेटिक्स: महिलाओं की 4x400 मीटर रिले राउंड 1 (ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर), पुरुषों की 4x400 मीटर रिले राउंड 1 (मुहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश) 
गोल्फ: महिलाओं का राउंड 4 (अदिति अशोक, दीक्षा डागर ) 
कुश्ती: महिलाओं का 76 किग्रा राउंड ऑफ 16 (रीतिका हुड्डा)